Roxanne Perez: WWE ने हाल ही में मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ (Roxanne Perez) की मेडिकल कंडीशन को लेकर अहम अपडेट दिया है। पिछले हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान अपने टाइटल डिफेंस के बाद परेज़ अचानक से गिर गई थीं और फिर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। साथ ही WWE ने NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए बड़े मैच का ऐलान भी कर दिया है।
पिछले हफ्ते NXT में मिएको सातोमुरा के खिलाफ रॉक्सेन परेज़ का मैच देखने को मिला था। यह मैच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए था। मुकाबला काफी फिजिकल रहा था और अंत में रॉक्सेन टाइटल रिटेन रखने में सफल रही थीं। हालांकि, मैच के बाद अचानक से वो बेहोश होकर गिर गईं और उन्हें अस्पताल भेजा गया था।
अब NXT के हालिया एपिसोड में NXT ब्रांड के डॉक्टर वैरन बैकर ने रॉक्सेन परेज़ के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि परेज़ के सारे टेस्ट नॉर्मल हैं और उन्हें किसी भी चीज़ के लक्षण नहीं है। हालांकि, डॉक्टर को यह चीज़ पता नहीं चल पाई कि आखिर किस कारण से रॉक्सेन बेहोश होकर गिर गई थीं।
डॉक्टर ने कहा कि वो परेज़ के इन-रिंग रिटर्न की संभावित तारीख अभी नहीं बता सकते क्योंकि और भी कुछ टेस्ट्स होने बाकी हैं। साथ ही आगे भी कुछ साइकोलोजिस्ट के साथ उनकी बातचीत होगी और फिर वो कुछ चीज़ें क्लियर कर पाएंगे।
WWE ने NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए बड़े मैच का ऐलान किया
ब्रांड के कमेंटेटर विक जोसेफ ने इस अपडेट के बाद बताया कि NXT की नई विमेंस चैंपियन पाने के लिए Stand & Deliver इवेंट में बड़ा लैडर मैच देखने को मिलेगा। दरअसल, एक मल्टी विमेन लैडर मैच होगा और इसकी विजेता को अगली NXT विमेंस चैंपियन बनाया जाएगा। हालांकि, परेज़ से टाइटल लेने का ऐलान नहीं हुआ है।
इस मैच के लिए पहला क्वालीफायर देखने को मिला था। सोल रुका और ज़ोई स्टार्क आमने-सामने आए थे और इस मुकाबले में स्टार्क ने जीत दर्ज की। साथ ही इस लैडर मैच के लिए जिजी डोलिन का नाम भी अनाउंस हो गया है। देखना होगा कि इस मैच में अब किस स्टार की एंट्री होती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
