WWE ने TNA को खरीदने के लिए बोली लगाई: रिपोर्ट्स

WWE पिछले काफी लंबे समय से प्रोफेशनल रैसिलंग की दुनिया की सबसे बड़ी बादशाह है। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में WWE का ही दबदबा है। प्रोफेशनल रैसलिंग की बात करें तो WWE को TNA और ROH जैसी रैसलिंग प्रोमोशन से टक्कर मिलती है। हालांकि ये दोनों ही कंपनियां टैलेंट, पैसों, प्रोमोशन और कवरेज के मामले में WWE से काफी पीछे हैं। पिछले काफी समय से TNA(टोटल नॉन स्टॉप एक्शन) की आर्थिक हालत ठीक नहीं रही है और कंपनी की वित्तीय स्थिति किसी से भी नहीं छिपी है। कुछ समय पहले TNA को बिली कॉर्गन के रूप में नया प्रेसीडेंट मिला है। बिली ने मई 2015 में सीनियर प्रोड्यूसर के तौर पर TNA को जॉइन किया था। लेकिन बाद में TNA में इंवेस्टमेंट करने के बाद वो प्रेसीडेंट बन गए। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने TNA को खरीदने के लिए बोली लगाई है। रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने TNA को खरीदने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर की बोली लगाई है। हालांकि इस बारे में WWE की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्ठि नहीं हुई है। WWE के अलावा रिंग ऑफ ऑनर (ROH) के मालिकाना ग्रुप सिनक्लेयर ब्रॉडकास्टिंग ग्रुप ने भी बोली लगाई है। फिलहाल TNA में डिक्सी कार्टर, कॉर्गन एरोल्यूक मार्केटिंग और कनाडा के फाइट नेटवर्क की हिस्सेदारी है। TNA के मौजूदा प्रेसीडेंट बिली कॉर्गन कंपनी के मुख्य मालिक बनना चाहते हैं। बिली कॉर्गन ने कहा, "मेरे लिए इससे अच्छा नहीं हो सकता कि मैं सबके सामने खड़े होकर कंपनी के बारे में बात करूँ और आगे के प्लैन बताऊ।" कॉर्गन ने कहा कि सभी पार्टी ने अच्छे खासे दाम लगाए है, वो सारे आंकड़े तो नहीं बता सकते। न्यूयॉर्क पोस्ट ने TNA की वैल्यू 40 मिलियन डॉलर बताई है, जोकि WWE से भी कहीं ज्यादा है। TNA की शुरुआत साल 2002 में जैफ जैरेट और जैरी जैरेट ने की थी। कंपनी का हेडक्वार्टर अमेरिका के नैशविले में है।