स्मैकडाउन के एक्सक्लूसीव पीपीवी बैकलैश में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के मैच को ऑफिशियली तय कर दिया गया है। इस पीपीवी में जिंदर महल के पास मौका होगा कि वो खिताब को जीते और इतिहास रचे। इससे पहले सिर्फ भारतीय मूल के सुपरस्टार द ग्रेट खली इस खिताब को जीत चुके हैं, वहीं जिंदर के पास नई इबारत लिखने का मौका है। At #WWEBacklash, @JinderMahal will have the opportunity to capture the @WWE Championship from #TheViper @RandyOrton! #SDLive pic.twitter.com/wo3cQ8vIOR — WWE (@WWE) May 3, 2017 कुछ हफ्ते पहले चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ था जिसको भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स की मदद से जीत लिया था। जिसके बाद से जिंदर बार बार रैंडी ऑर्टन को परेशना कर रहे हैं। आलम यहां तक आ गया कि स्मैकडाउन के एपिसोड में जिंदर महल ने रैंडी पर अटैक किया और उनकी चैंपियनशिप बेल्ट लेकर एरिना से चले गए। वहीं जिंदर महल ने रॉ के पीपीवी पेबैक में भी दस्तक दी जब रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का हॉउस ऑफ हॉरर का मैच चल रहा था। तब जिंदर पीछे से रिंग में पहुंचे और बेल्ट से एक नहीं बल्कि दो बार स्मैकडाउन के चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर दिया। इस अटैक का फायदा ब्रे वायट ने उठाया और रैंडी ऑर्टन की कहानी को खत्म कर दिया। पेबैक में किए गए रैंडी पर जिंदर द्वारा हमले के बाद फैंस को उम्मीद थी कि रैंडी ब्लू ब्रांड के शो पर महल को जबरदस्त जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जबकि महल ने स्मैकडाउन के एपिसोड में सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ा और जीत दर्ज की। साथ ही रैंडी ऑर्टन को संदेश दिया कि वो स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में उनसे बेल्ट जीतकर रहेंगे। खैर, अब रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का चैंपियनशिप मैच बैकलैश के लिए तय कर दिया है, ऐसे में देखना होगा कि भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल खिताब को जीत कर नया कीर्तिमान बनाते है या फिर हार का स्वाद चखते हैं।