इस हफ्ते की रॉ का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि फैंस को लंबे समय बाद रिंग में ब्रॉक लैसनर दिखने वाले था। आज की WWE रॉ अटलांटा के फिलिप्स एरिना में हुई। रॉ में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन लौटे, पॉल हेमन अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर के लिए प्रोमो कर रहे थे, उसी दौरान पीछे से ब्रॉक लैसनर ने आने उन्हें RKO दे दिया। इसके अलावा रोमन रेंस और रूसेव का आमना सामना आगे आने वाले समय में होने की उम्मीद है। रूसेव के मैच के बाद रोमन रेंस ने आकर रूसेव पर सुपरमैन पंच से अटैक किया। रॉ में भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल की भी वापसी हुई। रॉ को लेकर काफी सारे स्टार्स ने ट्वीट किए। लाना ने ट्वीट कर रोमन रेंस की बेइज्जती भी की।
(मेरे पति रोमन रेंस की तरह नहीं हैं, उन्होंने ये मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है)
(मुझे सोमवार सबसे ज्यादा पसंद है)
(WWE में वापिस आकर अच्छा लगा)
(रॉ काफी अच्छा था, लेकिन कल होने वाला स्मैकडाउन उससे भी अच्छा होगा।)
(ये सिर्फ एक टी-शर्ट नहीं थी ब्रॉक)
(हे साशा, अब बताओ असली बॉस कौन है? )
(मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया)
(मैं सिजेरो की तरफ हूं)
(पॉल हेमन को देखकर अच्छा लगा)