8- माइक एडम
पूर्व फुटबॉल रिंग अनाउंसर ने बैकस्टेज इंटरव्यूअर के रूप में अपने WWE करियर की शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही उन्हें RAW का नया अथॉरिटी फिगर बना दिया गया। हालांकि, इस रन के दौरान माइक के रैंडी ऑर्टन से मतभेद थे और इसके कुछ हफ्ते बाद ही ऑर्टन ने उन्हें जनरल मैनेजर के पद से हटने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद माइक ने एक बार फिर शिकागो रश के अनाउंसर की जिम्मेदारी संभाली और साल 2017 में उन्होंने रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी।
7- WWE सुपरस्टार जॉन लॉरिनेटिस
जॉन लॉरिनेटिस के बैकस्टेज करीब एक दशक तक काम करने के बाद विंस मैकमैहन ने साल 2011 में उन्हें WWE RAW का जनरल मैनेजर बना दिया गया। जॉन लॉरिनेटिस ने अपने इस रन के काफी दुश्मन बनाए और खासकर, सीना उनके सबसे बड़े दुश्मन थे। मैनेजर बनने के एक साल के अंदर ही विंस मैकमैहन ने जॉन लॉरिनेटिस को फायर कर दिया और वह RAW में अपने आखिरी मैच में जॉन सीना के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद जॉन एक बार फिर बैकस्टेज लौटकर अपने काम में लग गए।