WWE RAW के 10 पूर्व जनरल मैनेजर्स और आज वो क्या कर रहे हैं 

कर्ट एंगल और एजे ली
कर्ट एंगल और एजे ली

4- WWE लैजेंड एरिक बिशफ

एरिक बिशफ सबसे पहले साल 2002 में WWE RAW के जनरल मैनेजर बने थे और मैनेजर के रूप में 3 साल काम करने के बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें फायर कर दिया। पिछले 17 साल में एरिक बिशफ कई बार WWE में नजर आने के साथ-साथ इम्पैक्ट रेसलिंग में एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रह चुके हैं। साल 2016 में एरिक के वापसी के बाद साल 2019 में उन्हें SmackDown के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से हटाकर ब्रूस प्रिचार्ड को उनकी जगह दे दी गई। इसके बाद एरिक बिशफ कई मौकों पर AEW में भी नजर आए।

3- कर्ट एंगल

कर्ट एंगल ने सफल करियर के बाद साल 2006 में WWE छोड़ दी थी और इसके बाद हॉल ऑफ फेम में जगह मिलने के बाद एंगल की साल 2017 में एक बार फिर WWE में वापसी हुई। WWE में वापसी के बाद एंगल को RAW का जनरल मैनेजर बना दिया गया। इसके बाद साल 2019 में बैरन काॅर्बिन के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ने के बाद एंगल ने रिटायरमेंट ले ली और वर्तमान समय में वह अपने हेल्थ और न्यूट्रीशिनल बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं।

Quick Links