WWE रॉ, 10 अक्टूबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

कल की रॉ में हमें ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिला, लेकिन जिस तरह का शो हमें देखने को मिला उसका असर सबको आने वाले हफ्तों में जरूर देखने को मिलेगा, खासकर हैल इन ए सैल और सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू में। इस हफ्ते की रॉ लाइव आई ओरेक्ल एरेना ऑकलैंड, सीए से। हम सब हैल इन ए सैल के बिल्ड अप को देखना चाहते है, लेकिन इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर थी पॉल हेमन का रॉ में आना और उनका गोल्डबर्ग के बारे में बात करना और उनको ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए चैलेंज करना। आइये नजर डालते है इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बातें 1- अगले हफ्ते बड़ी वापसी raw-2-goldberg-returns-next-week-1476156528-800

Ad
पॉल हेमन ने इस हफ्ते रॉ में आकर गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए चैलेंज किया और इस मैच के सरवाइवर सीरीज में होने की उम्मीद है। इसके अलावा अगले हफ्ते रॉ में बिल गोल्डबर्ग 12 साल बाद वापसी करेंगे। इस समय की सबसे बड़ी खबर यही है। आप गोल्डबर्ग के बारे में कुछ भी सोचे, उनका आना शानदार रहेगा।
Ad
2- लाजवाब मेन इवेंट raw-1-great-main-event-1476156746-800

रैसलिंग के हिसाब से याद रखने के लिए आज की रॉ में कुछ नहीं था, लेकिन आज के मेन इवेंट में मौजूदा इंडस्ट्री के दो वर्कर एक साथ रिंग में थे। क्रिस जेरिको और सैथ रॉलिंस ने एक शानदार मैच दिया, इसके अलावा केविन ओवंस ने भी बाहर से अच्छा समर्थन दिया। इस मैच की शर्त के मुताबिक अगर जेरिको जीतते है, तो वो हैल इन ए सैल के मेन इवेंट मेनम जगह बना लेंगे। दुख की बात है कि जेरिको उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उन्होंने उसकी कसर आज के मेन इवेंट में निकाल दी। 3- नई कहानियाँ raw-3-new-feuds-1476157099-800 क्लब का एंजो और कैस टीम और बो डैलस और कर्टिस एक्सल के मैच में दखल देना, या फिर डैना ब्रुक का बेली पर पीछे से हमला करना या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन का अपने लिए बराबरी का विरोधी मांगना हो, ऐसा ही कुछ कहानियाँ तैयार हुई है हैल इन ए सैल के लिए। इन सभी फाइट्स में कोई चैंपियनशिप शामिल नहीं है, लेकिन यह हैल इन सैल के मिड कार्ड में जगह बना सकते है या फिर रॉ के आने वाले हफ्तों में। 4- हैल इन ए सैल में एतिहासिक मैच raw-4-historic-announcements-1476157425-800 इस साल हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू में 'हैल इन ए सैल में' तीन मुक़ाबले होंगे, पहला यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए रुसेव और रोमन रेंस के लिए, दूसरा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच और तीसरा रॉ की विमेन्स चैंपियनशिप के लिए शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच। यह तीनों ही मैच खास है, खासकर विमेन्स मैच जोकि पहली बार हैल इन ए सैल में होगा। 5- सिन कारा का क्रूजवेट डिवीजन में जाना raw-5-sin-cara-1476157831-800 हमें मेन रोस्टर के टैलंट में और क्रूजवेट के टैलंट में फर्क देखने को मिल रहा है। सिन कारा पहले ऐसे स्टार बने, जोकि क्रूजवेट डिवीजन में गए। उम्मीद की जा रही है कि नेविल, सेमी जेन और ज़ेवियर वुड्स जैसे स्टार्स भी क्रूजवेट में जा सकते हैं। बुरी बातें 1- हील अथॉरिटी raw-1-stephanie-mcmahon-1476158124-800 फैंस हर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव देखना इसलिए पसंद करते है, क्योंकि वहाँ अथॉरिटी में डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन है, जोकि सबसे बड़े बेबीफेस है और वो फैंस को वो दे रहे है जो वो चाहते है। दूसरी तरफ स्टेफनी अपने हील किरदार से सबको काफी बोर कर रही है। 2- बोचीस इन द रिंग raw-2-botches-1476158603-800 रॉ के मौजूदा रोस्टर में टैलंट में काफी गहराई है और आज पहली बार हुआ, जब कोफी किंगस्टन और बेली ने रैसलिंग मूव्स में गलती की। यह पहली बार ही था और ऐसा सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में भी किया। आज की रॉ बुरी नहीं थी और तीन घंटे का बिल्कुल भी पता नहीं चला। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications