Ad
रैसलिंग के हिसाब से याद रखने के लिए आज की रॉ में कुछ नहीं था, लेकिन आज के मेन इवेंट में मौजूदा इंडस्ट्री के दो वर्कर एक साथ रिंग में थे। क्रिस जेरिको और सैथ रॉलिंस ने एक शानदार मैच दिया, इसके अलावा केविन ओवंस ने भी बाहर से अच्छा समर्थन दिया। इस मैच की शर्त के मुताबिक अगर जेरिको जीतते है, तो वो हैल इन ए सैल के मेन इवेंट मेनम जगह बना लेंगे। दुख की बात है कि जेरिको उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उन्होंने उसकी कसर आज के मेन इवेंट में निकाल दी।
Edited by Staff Editor