WWE Raw में पिछले 10 साल के सबसे चौंकाने वाले पल जिन्हें फैंस को जरूर देखना चाहिए

raw most shocking moments last 10 years
Raw में पिछले 10 साल के सबसे चौंकाने वाले पल

Raw: WWE अगले हफ्ते रॉ (Raw) के स्पेशल एपिसोड का आयोजन करने जा रहा है, क्योंकि Raw के डेब्यू को 30 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास एपिसोड के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया गया है और कई महान सुपरस्टार्स भी इस खास एपिसोड में अपना अपीयरेंस देने वाले हैं।

Ad

Raw 1993 में अपनी शुरुआत के बाद से लगातार फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है और रेड ब्रांड के 30 साल पूरे होने के मौके पर इस आर्टिकल में हम आपको Raw में पिछले 10 साल के सबसे चौंकाने वाले लम्हों से अवगत कराने वाले हैं।

Raw में पिछले 10 साल के सबसे चौंकाने वाले लम्हे

-5 सितंबर 2022 के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में वापसी करते हुए अल्फा अकादमी और लोस लोथारियस के मेंबर्स को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।

-13 सितंबर 2021 के रेड ब्रांड के इवेंट में बॉबी लैश्ले ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। मगर अगले ही पल बिग ई ने Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन कर वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई।

youtube-cover
Ad

-2 मार्च 2020 के एपिसोड में बैथ फ़ीनिक्स ने रैंडी ऑर्टन को थप्पड़ लगा दिया था। इससे द वाइपर को गुस्सा आ गया और अगले ही पल उन्होंने फ़ीनिक्स पर जोरदार RKO लगा दिया।

-25 फरवरी 2019 के इवेंट में बैकी लिंच, रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर ने एक-दूसरे पर अटैक किया। वहीं जब सिक्योरिटी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो रेसलर्स ने उनपर भी अटैक कर दिया, जिसके चलते तीनों सुपरस्टार्स को गिरफ्तार कर लिया गया था।

-Survivor Series 2018 से पूर्व एक Raw एपिसोड में SmackDown विमेंस लॉकर रूम ने बाहर आकर तबाही मचा दी थी। ये वही इवेंट रहा, जिसमें नाया जैक्स के पंच से बैकी लिंच की नाक टूट गई थी।

youtube-cover
Ad

-17 अप्रैल 2017 के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दूसरे रोप पर खड़े होकर बिग शो को सुपरप्लेक्स लगाया। वो जैसे ही गिरे रिंग टूट गई थी।

-29 अगस्त 2016 के इवेंट में केविन ओवेंस, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और बिग कैस के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में ट्रिपल एच ने ओवेंस को टाइटल जीतने में मदद की थी।

-14 दिसंबर 2015 के एपिसोड में शेमस को हराकर रोमन रेंस अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियन बने।

youtube-cover
Ad

-2 जून 2014 के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ को धोखा देकर द शील्ड को तोड़ दिया था।

-8 अप्रैल 2013 के इवेंट में डॉल्फ जिगलर ने अल्बर्टो डेल रियो पर Money in the Bank इन ब्रीफ़केस को कैश-इन कर WWE चैंपियनशिप जीती थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications