रेंस और रॉलिंस के बीच समरस्लैम में होने वाले मैच को काफी हाइप किया जा रहा है, लेकिन एक बार फिर एम्ब्रोज़ ने याद दिलाया कि वो डीन फ्रीकिंग एम्ब्रोज़ है। डीन एम्ब्रोज़ को चैम्पियन के रूप में लोग क्या सोचते है, लेकिन जो प्रोमोज उन्होंने आज दिया उसके बाद सबकी राय इनके लिए ज़रूर बदली होगी। एम्ब्रोज़ आज काफी गंभीर नज़र आए और उन्होंने रॉलिंस के ऊपर शब्दों से हमला किया। उन्होंने बताया कि उन्हें यहाँ तक आने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी, कितना सघर्ष किया और यहाँ तक कि अपना खून भी बहाया। उन्होंने कहा कि अगर वो चैम्पियन बनने के लिए इतना कुछ कर चुके है, तो वो इसे बचाने के लिए किस हद तक जा सकते है ?यह एक शानदार प्रोमोज था और उन्होंने साबित किया कि वो चैम्पियन क्यों है और निश्चित ही वो यह डिजर्व भी करते है।
Edited by Staff Editor