पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस का प्रोमोज रोमन रेंस के लिए ही था, लेकिन इस हफ्ते उन्होंने वहीं किया जो वो सबसे अच्छा करते है और एक नया टॉक शो शुरू किया रॉलिंस रिपोर्ट और उसमे उन्होंने इंटरव्यू लिया रोमन रेंस का उनसे बहुत से सवाल पूछे। रेंस के जवाब देने के बाद रॉलिंस उन जवाबों से सहमत नहीं हुए और इस पूर्व चैम्पियन ने कहा कि रेंस को बैटलग्राउंड में होने वाले मेनइवेंट में जगह नहीं मिलनी चाहिए। WWE रेंस और रॉलिंस की दुश्मनी को काफी बड़ा बना रहा है और अगर अफवाहों की माने तो, इन दोनों के बीच समरस्लैम के मेन इवेंट में होगा।
Edited by Staff Editor