अफवाहों की मानें तो जैक राइडर को रुसेव के खिलाफ दुश्मनी के दौरान पुश मिल सकता है। यह अफवाह इस हफ्ते सही भी साबित हुई, जब शेमस से पिटने के बाद रिंग में आए रुसेव और उन्होंने राइडर पर ज़बरदस्त हमला किया और आखिरकार यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए उनके खिलाफ लड़ने को तैयार हो गए। इस साल यह दूसरी चैंपियनशिप है, जिसपर राइडर की नज़र है। इससे पहले वो रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बने थे। रुसेव सबसे सफल यूएस चैम्पियन रहे है। राइडर एक अंडरडॉग है, लेकिन यह देखना काफी रोचक होगा।
Edited by Staff Editor