अगले हफ्ते होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड एरिजोना के वैरीजोन सैंटर में हुआ। शो की शुरुआत में रॉ के सुपरस्टार रिंग में नजर आए, जोकि मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा लेंगे और सभी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। इसके अलावा रॉ की 4 विमेंस और 4 मैंस रैसलरों के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। जिंदर महल ने रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज किया हुआ था, लेकिन उन्होंने खुद मैच न लड़कर एक दूसरे सुपरस्टार को मैच में उतारा। इस मैच में रोमन रेंस को बड़ी ही आसानी से जीत हासिल हुई। रॉ में काफी सारे सैगमेंट्स और मैच देखने को मिला। सैमी जेन और बॉबी लैश्ले के बीच मनी इन द बैंक मैच से पहले एक अजीब सैगमेंट हुआ। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा ले रहे सुपरस्टार्स ने रिंग के अंदर लैडर पर चढ़कर रॉ की शुरुआत की, जिसमें मैंस और विमेंस रैसलर शामिल रहे
विमेंस डिवीजन के फैटल 4 वे मैच में नटालिया ने साशा बैंक्स, एलेक्सा और एंबर मून को मात दी
डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने ब्रीजांगो के खिलाफ जीत हासिल की
रोमन रेंस ने भारतीय मूल के सुपरस्टार सुनील सिंह को एक सुपरमैन पंच और स्पीयर देकर हराया
द बी-टीम ने हीथ स्लेटर और रायनो को शिकस्त दी
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने इलायस के कस्टम गिटार को कर्ब स्टॉम्प देकर तोड़ा
विमेंस डिवीजन के सिंगल्स मैच में रूबी रायट ने फैन फेवरेट बेली को हराया
रोंडा राउज़ी ने WWE रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स पर आर्म लॉक लगाया, जिसके बाद नाया ने टैप आउट कर दिया
नो वे होजे ने कर्टिस हॉकिंस को करियर की 201 वीं हार का स्वाद चखाया
सैमी जेन ने बॉबी लैश्ले को मिलिट्री ट्रेनिंग वाली बाधाओं को पार करने की चुनौती दी
फैटल 4 वे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फिन बैलर, बॉबी रूड और केविन ओवंस के खिलाफ जीत हासिल की
Edited by Staff Editor