मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड एरिजोना के वैरीजोन सैंटर में हुआ। शो की शुरुआत में रॉ के सुपरस्टार रिंग में नजर आए, जोकि मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा लेंगे और सभी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। जिंदर महल और रोमन रेंस को मैच का मैच होना था, लेकिन उन्होंने खुद मैच न लड़कर एक दूसरे सुपरस्टार को मैच में उतारा। इस मैच में रोमन रेंस ने सुनील सिंह को आसानी से हरा दिया। रॉ के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, केविन ओवंस और बॉबी रूड के बीच शानदार फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। इस मैच को अंत में मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने नाम किया। रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और उनकी दुश्मन रोंडा राउजी के बीच जबरदस्त सैगमेंट हुआ, जिसके अंत में रोंडा ने मनी इन द बैंक की अपनी प्रतिद्वंदी नाया जैक्स को आर्म बार दे दिया। विमेंस मनी इन द बैंक मैच में शामिल होने वालीं रॉ की सभी सुपरस्टार्स के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ, इसमें नटालिया ने जीत दर्ज की। आईसी चैंपियन सैथ रॉलिंस ने इलायस को गिटार को रिंग में तोड़ते हुए अपना बदला लिया।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial