इस हफ्ते की रॉ का काफी धमाकेदार रही। जॉन सीना ने आखिरकार रैसलमेनिया के लिए द अंडरटेकर को चैलेंज कर दिया है। अब उम्मीद की जा सकती है कि सबसे बड़े इवेंट में इन दोनों दमदार सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने का सपना फैंस का पूरा हो जाएगा। इसके अलावा ब्ऱन स्ट्रोमैन ने एक अनोखे टैग टीम बैटल रॉयल को जीतकर खुद को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का नया नंबर 1 कंटेंडर बनाया। अब देखना होगा कि क्या वो अकेले ही द बार का सामने करते हैं या कोई चौंकाने वाला नाम उनके टैग टीम पार्टनर के रूप में सामने आएगा। रॉ में सबको लैसनर और रेंस की भिडंत का इंतजार था, लेकिन जैसे ही कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया कि लैसनर रॉ में नहीं आएंगे, तो रेंस भड़क गए और सीधे वो विंस मैकमैहन के पास पहुंच गए। इसके अलावा विंस मैकमैहन ने इस बात का एलान किया कि ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में आएंगे और साथ ही उन्होंने रोमन रेंस को गलत तरीके से पेश आने के लिए सस्पेंड भी कर दिया।