WWE Raw, 12 सितंबर 2016: 5 बड़ी बातें

बैकलैश जैसे शो स्टोपर पे-पर-व्यू के बाद इस हफ्ते की रॉ लाइव आई मैरीलैंड से। भले ही 3 घंटे का शो बोरिंग हो जाता है, लेकिन इस हफ्ते कुछ स्टोरीलाइन को अच्छे से बिल्ड अप किया गया। इस हफ्ते रॉ का मेन इवेंट सबसे जोरदार था और उससे अच्छा मैच कभी भी देखने को नहीं मिल सकता था। स्टोरी के हिसाब से हमेशा ही बदलाव देखने को मिलते रहते है और ऐसा ही कुछ हमें इस हफ्ते भी देखने को मिला। आइये नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ की 5 बड़ी बातों पर। 1- नए तेवर 187_RAW_09122016ca_3922--ee97b292cb6360f07deb8292c63507a5 केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस कभी भी साथ नहीं हो सकते और इस बात को बैकस्टेज काफी अच्छे से इस्तेमाल किया गया। उन्होंने सैथ से कहा कि जब से तुम वापस आए हो, तब से ही तुमने कुछ खास नहीं किया है। तुम WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप हार गए, तुम्हें चोटिल फिन बैलर ने हरा दिया, तो ट्रिपल एच के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। उसके बाद रॉलिंस ने कहा कि तुम ट्रिपल एच की वजह से इस वक़्त चैम्पियन हो। ओवंस ने उन्हें याद दिलाया कि तुम अपने पूरे करियर के दौरान पहले शील्ड के पीछे छिपते थे और फिर अथॉरिटी के पीछे। मिक फोली ने रॉलिंस से कहा कि तुम ओवंस और रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच में किसी भी प्रकार का खलल नहीं डालोगे, लेकिन उन्होंने फिर भी मैच में दखल दिया। हालांकि मैच को मिक फोली ने दोबारा से शुरू करा दिया। 2- बदला 203_RAW_09122016dg_1661--cb818382cd4a6c87e2e5a3b07e40b9ef रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच एक शानदार मैच हुआ, रॉलिंस के मैच में दखल देने के बाद भी मैच दोबारा शुरू हुआ, लेकिन तभी एक ऐसी एंट्री हुई, जिसकी अपेक्षा किसी को नहीं थी। जी हाँ बाहर आए रुसेव और उन्होंने रेंस का ध्यान भटकने की कोशिश करी, तभी ओवंस ने उन्हें पावरबॉम्ब दे डाला। समरस्लैम का बदला रुसेव ने इस हफ्ते रॉ में लिया और रेंस को बुरी तरह से मारा और उन्हें एकोलेड में फसा दिया। रुसेव और रेंस की लड़ाई एक बार फिर शुरू हो गई और अब लगता है यह लंबी चलेगी और इसको ज्यादा महत्व भी मिलेगा। 3- बेबीफेस 002_RAW_09122016ca_0083--c6364acd76024adac6cd01aa9cd778d9 शार्लेट और डैना ब्रूक का रिश्ता बहुत ही खराब हो जाता है, जब बात हो मेंटरशिप की। मंडे नाइट रॉ के एपीसॉड़ में दोनों के रिश्तों में भारी खटास देखने को मिली। शार्लेट सारे नियम खुद बनाती है और डैना ब्रुक सारे नियम को फॉलो करती है, लेकिन उनमें भी अब विद्रोह की भावना आ गई है। जब से यह दोनों साथ में आए है, तब से ही इन दोनों के बीच ज्यादा तालमेल देखने को नहीं मिला। इसके साथ ही नाया जैक्स और एलिशा फॉक्स की दुश्मनी में भी काफी संभावना नज़र आ रही है, जरूरत है, तो उसे सही से आगे बढ़ाने की। 4- शानदार शुरुआत 008_RAW_09122016mm_0416--4ee5ea938484aceb298b1d41cd7e909e साशा बैंक्स के वापस आने के बाद से बहुत कुछ बदला है। सबसे उनकी झूठी रिटायरमेंट की खबरों का खंडन हुआ और साथ ही में फैंस को इस बात का इंतज़ार होगा कि वो कब तक वापसी करेंगी। हालांकि बेली को पिन करकर उन्होंने क्लैश ऑफ चैम्पियन में अपनी जगह बनाई और इससे उनकी इमेज को भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। बैंक्स समरस्लैम में मिली हार का बदला लेना चाहेंगी और इसके साथ ही इस दुश्मनी से सबको काफी उम्मीदे भी है। 5- बेस्ट ऑफ 7 077_RAW_09122016dg_0858--b3685596fd9355b19836cd3e7d158fcc सिजेरो ने स्कोर बराबर करने के लिए जिस तरह से अपने किरदार में बदलाव किया और बेईमानी करते हुए शेमस को पिन किया, इस सीरीज को काफी अच्छे तरीके से बिल्ड किया गया है और क्लैश ऑफ चैम्पियन में जो भी यह मैच जीतेगा उसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। यह दुश्मनी काफी अच्छी रही है और शेमस और सिजेरो दोनों ने यह किरदार को एंजॉय किया है। सिजेरो ने अपनी बैक प्रॉबलम के बाद भी यह मौका नहीं छोड़ा। ब्रैंड स्पलिट के बाद यह सबसे बढ़िया चीज हुई है। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता