Ad
रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच एक शानदार मैच हुआ, रॉलिंस के मैच में दखल देने के बाद भी मैच दोबारा शुरू हुआ, लेकिन तभी एक ऐसी एंट्री हुई, जिसकी अपेक्षा किसी को नहीं थी। जी हाँ बाहर आए रुसेव और उन्होंने रेंस का ध्यान भटकने की कोशिश करी, तभी ओवंस ने उन्हें पावरबॉम्ब दे डाला। समरस्लैम का बदला रुसेव ने इस हफ्ते रॉ में लिया और रेंस को बुरी तरह से मारा और उन्हें एकोलेड में फसा दिया। रुसेव और रेंस की लड़ाई एक बार फिर शुरू हो गई और अब लगता है यह लंबी चलेगी और इसको ज्यादा महत्व भी मिलेगा।
Edited by Staff Editor