Ad
शार्लेट और डैना ब्रूक का रिश्ता बहुत ही खराब हो जाता है, जब बात हो मेंटरशिप की। मंडे नाइट रॉ के एपीसॉड़ में दोनों के रिश्तों में भारी खटास देखने को मिली। शार्लेट सारे नियम खुद बनाती है और डैना ब्रुक सारे नियम को फॉलो करती है, लेकिन उनमें भी अब विद्रोह की भावना आ गई है। जब से यह दोनों साथ में आए है, तब से ही इन दोनों के बीच ज्यादा तालमेल देखने को नहीं मिला। इसके साथ ही नाया जैक्स और एलिशा फॉक्स की दुश्मनी में भी काफी संभावना नज़र आ रही है, जरूरत है, तो उसे सही से आगे बढ़ाने की।
Edited by Staff Editor