समरस्लैम को होने में अब सिर्फ 6 दिन का ही समय रह गया है। रॉ के आखिरी एपिसोड में फैंस को काफी सारा एक्शन देखने को मिला, जिससे कि शो में चार चांद लग गए। लेकिन WWE के किसी शो के दौरान कोई गलतियां ना हो, ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है। WWE रॉ और स्मैकडाउन लाइव के दौरान कोई-कोई सुपरस्टार गलती कर ही देता है जोकि फैंस की नजरों में आकर सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का शिकार हो जाती है। आइए नजर डालते हैं कि इस बार रॉ में क्या-क्या गड़बड़ियां हुई।
एलिसा फॉक्स ने की गलती
रॉ के पहले मैच में एंबर मून का सामना विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के साथ हुई। ब्लिस का साथ देने के लिए रिंग साइड पर एलिसा और मून का साथ देने के लिए रोंडा राउज़ी मौजूद थीं। एंबर मून ने एलेक्सा ब्लिस पर अपना फिनिशर एक्लिप्स लगाकर कवर करने की कोशिश की। इस दौरान फॉक्स को आकर पिन को तोड़ना था। एलिसा रिंग में तो आईं, लेकिन वो सिर्फ मून के पैरों को ही हाथ लगा पाईं। एलेक्सा ने किकआउट कर खुद को हार से बचाया। एलिसा द्वारा की गई गलती को एलेक्सा की सूझबूझ ने दूर कर दिया।
माइक कोल की जुबान लड़खड़ाई
WWE रॉ के मेन कमेंटेटर माइक कोल और दूसरे शब्दों में कहें तो कमेंट्री टीम काफी गलतियां करती है। इस बार सभी की नजरें कमेंट्री टीम पर टिकी हुई थी क्योंकि रैने यंग पहली बार रॉ की कमेंट्री करते हुए नजर आने वाली थीं। रैने यंग से ज्यादा प्रेशर माइकल कोल पर नजर आया। कोल ने कई सारे सुपरस्टार को गलत नाम से बुलाया, कुछ मूव्स का नाम गलत लिया और कई सारी गलतियां की।
साशा बैंक्स का मार खाने का मन था
साशा बैंक्स, बेली की दुश्मनी रायट स्क्वॉड के साथ जारी है। आज हुई रॉ में साशा बैंक्स का सामना रूबी रायट के साथ हुआ। हालांकि इस मैच में बैंक्स को हार का सामना करना पड़ा। रिंग के बाहर लड़ते हुए साशा बैंक्स ने रूबी रायट को किक मारी और उसके बाद रूबी ने साशा बैंक्स को पकड़कर स्टील स्टेप्स पर फेंका। साशा बैंक्स स्टील स्टेप्स बहुत ही धीरे से गिरीं, जैसे कोई सीन स्लो मोशन में चल रहा हो।