WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते Raw का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान बिग ई (Big E) अपना MITB ब्रीफकेस कैश इन करके नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे और यह देखना रोचक होगा कि वो नए WWE चैंपियन के रूप में Raw को कितना फायदा पहुंचा पाते हैं।इसके अलावा यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, जैफ हार्डी के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए। वहीं, शार्लेट फ्लेयर ने शायना बैजलर के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा। इसके अलावा रिया रिप्ली vs नटालिया और निकी A.S.H vs टमीना का मैच भी देखने को मिला।साथ ही, WWE ने 8 मैन टैग टीम मैच भी बुक किया था ताकि सभी प्रमुख सुपरस्टार्स स्क्रीन पर समय बिता सकें। हालांकि, इसके बावजूद भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस शो के दौरान नजर नहीं आए। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते Raw में एक्शन में नजर नहीं आए।4- WWE सुपरस्टार द मिज Raw में दिखाई नहीं दिए View this post on Instagram A post shared by Mike "The Miz" Mizanin (@mikethemiz)द मिज ने Raw के एक एपिसोड के दौरान अपने पार्टनर जॉन मॉरिसन को धोखा दिया था और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू होना था। हालांकि, द मिज के एक डांस शो का हिस्सा बनने की वजह से WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा था और पिछले कुछ हफ्ते से मिज Raw में दिखाई नहीं दिए हैं। मिज की अनुपस्थिति की वजह से जॉन मॉरिसन के खिलाफ उनका फ्यूड बीच में ही रोक दिया गया है। View this post on Instagram A post shared by Mike "The Miz" Mizanin (@mikethemiz)हालांकि, मिज पिछले कुछ हफ्तों से Raw में नजर नहीं आए हैं लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में जॉन मॉरिसन का जिक्र करते हुए संकेत देने की कोशिश की थी कि उनका मॉरिसन के साथ फ्यूड अभी समाप्त नहीं हुआ है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि द मिज कब वापसी करके मॉरिसन के साथ फ्यूड जारी रखते हैं।