इस हफ्ते रॉ की शुरुआत ऑरलेंडो में हुए हमले से पीड़ित के लिए प्राथना से हुई।
यह रॉ मनी इन द बैंक पे पर व्यू से पहले की आखिरी रॉ थी, जिसमे WWE ने इस कंपनी की सबसे खतरनाक टीम कही जाने वाली शील्ड के रियूनियन के तौर पर भी हाइप किया।
हमने इसमे देखा कि रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स एम्ब्रोस असाइलम में गेस्ट थे और जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच कांट्रैक्ट साइनिंग।
स्मैकडाउन लाइव को लेकर भी काफी चर्चा रही। आइए नज़र डालते हैं इस रॉ की 5 बड़ी बातों पर:
1- ट्रिपल थ्रेट
रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स के बीच होने वाले मुक़ाबले को पहले ही रैसलमेनिया के दर्जे का मैच कह दिया गया हैं और इस हफ्ते भी उसी चीज को आगे बढ़ाया गया। एम्ब्रोस ने जहां रोलिन्स को इस धरती का मैल कहा, तो वही फैंस ने रेंस का स्वागत निराशा के साथ किया।
यह सेगमेंट शुरुआत में इतना रोमांचक नहीं था, लेकिन यह सेगमेंट खत्म होते-होते इसने जान पकड़ ली, खासकर जब रेंस ने रोलिन्स के धोके और शील्ड को लेकर शानदार प्रोमो दिया।
उसके बाद एम्ब्रोस ने कहा कि शायद वो मनी इन द बैंक मुक़ाबला जीत जाए और उसी रात वो कैश इन भी कर ले।
द शील्ड ट्रिपल थ्रेट सिर्फ रैसलमेनिया के कैलिबर का मैच नहीं हैं, बल्कि रैसलमेनिया मेन इवेंट के कैलिबर का हैं।
अंत में रोलिन्स ने एम्ब्रोस और रेंस पर हमला किया। रेंस ने उसके बाद रोलिन्स को सुपरमैन पंच दिया, उसके बाद एम्ब्रोस ने रेंस को डर्टी डीड्स दिया।