WWE रॉ, 14 जून 2016: 5 मुख्य बातें

main ivent

इस हफ्ते रॉ की शुरुआत ऑरलेंडो में हुए हमले से पीड़ित के लिए प्राथना से हुई। यह रॉ मनी इन द बैंक पे पर व्यू से पहले की आखिरी रॉ थी, जिसमे WWE ने इस कंपनी की सबसे खतरनाक टीम कही जाने वाली शील्ड के रियूनियन के तौर पर भी हाइप किया। हमने इसमे देखा कि रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स एम्ब्रोस असाइलम में गेस्ट थे और जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच कांट्रैक्ट साइनिंग। स्मैकडाउन लाइव को लेकर भी काफी चर्चा रही। आइए नज़र डालते हैं इस रॉ की 5 बड़ी बातों पर:


1- ट्रिपल थ्रेट

रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स के बीच होने वाले मुक़ाबले को पहले ही रैसलमेनिया के दर्जे का मैच कह दिया गया हैं और इस हफ्ते भी उसी चीज को आगे बढ़ाया गया। एम्ब्रोस ने जहां रोलिन्स को इस धरती का मैल कहा, तो वही फैंस ने रेंस का स्वागत निराशा के साथ किया। यह सेगमेंट शुरुआत में इतना रोमांचक नहीं था, लेकिन यह सेगमेंट खत्म होते-होते इसने जान पकड़ ली, खासकर जब रेंस ने रोलिन्स के धोके और शील्ड को लेकर शानदार प्रोमो दिया। उसके बाद एम्ब्रोस ने कहा कि शायद वो मनी इन द बैंक मुक़ाबला जीत जाए और उसी रात वो कैश इन भी कर ले। द शील्ड ट्रिपल थ्रेट सिर्फ रैसलमेनिया के कैलिबर का मैच नहीं हैं, बल्कि रैसलमेनिया मेन इवेंट के कैलिबर का हैं। अंत में रोलिन्स ने एम्ब्रोस और रेंस पर हमला किया। रेंस ने उसके बाद रोलिन्स को सुपरमैन पंच दिया, उसके बाद एम्ब्रोस ने रेंस को डर्टी डीड्स दिया। 2- सबसे बड़ा मुक़ाबला ? john जॉन सीना इस समय WWE के लिए सबसे बड़े पॉज़िटिव्स में से एक हैं। उन्होने इस सेगमेट की शुरुआत की कांट्रैक्ट साइनिंग से, उसके बाद जैसे की सबको पता ही हैं जॉन सीना इस कंपनी के सबसे बड़े फेस हैं और उन्होने इसका नमूना भी दिया। सीना ने बार बार एजे को नीचा दिखाने की कोशिश की। एजे स्टाइल्स जोकि शेन मैकमैहन के चहेतों में से हैं। इसलिए शेन ने एजे को दो कांट्रैक्ट दिए, जिसमे से एक में लिखा था एजे Vs जॉन सीना और दूसरे में लिखा था एजे (क्लब के साथ) Vs जॉन सीना। फैसला अब एजे के हाथ में था कि वो कौन सा मुक़ाबला चुनते हैं। स्टाइल्स ने सीना से कहा कि तुम सिंगल्स मैच में द फिनोमिनल को हारा सकते हो। उन्होने कहा अगर वो यहाँ 15 साल पहले होते, तो यहाँ जॉन सीना होते ही नहीं। सीना ने कहा तुम चुप हो जाओ और अगर हिम्मत हैं तो बिना क्लब के लड़के दिखाओ। स्टाइल्स्ने भी इसी कांट्रैक्ट पर साइन कर दिया। 3- टैग टीम new tag एंजों अमोरे और बिग कैस ने पहली बार मंडे नाइट रॉ में न्यू डे के प्रोमो किया। इस प्रोमो की शुरुआत हसी मज़ाक से हुई और बाद में रविवार को होने वाले फैटल फोर वे की बात से खत्म हुई। यह दोनों बात ही कर रहे थे जब वॉडविलंस ने उन्हें बीच में रोका और फिर क्लब भी बीच में आ गया। आखिर में विलेन और फेस के बीच 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। यह काफी मस्ती वाला मुक़ाबला था, जिसमे सबका ध्यान कॉफी किंगस्टन ने अपनी तरफ खींचा। हालांकि अंत में उनको पिन करकर ही विलन ने वो मुक़ाबला जीता। 4- डीवाज़ sharlert शार्लेट पिछले दो महीने में दूसरी बार पेज से हारी। क्या यह जीत पेज को टाइटल के लाइन में ले आती हैं? क्या साशा बैंक्स मनी इन द बैंक में नज़र आएंगी और शार्लेट से टाइटल छीन लेंगी? क्या हमे बैंक्स और शार्लेट के बीच मुक़ाबला देखने को मिलेगा या पेज उसमे नज़र आएंगी? क्या शार्लेट अपने पिता के बिना मैच जीत पाएँगी? क्या रॉ और स्मैकडाउन के अलग होने के बाद भी एक ही टाइटल देखने को मिलेगा? इन सबका जवाब तो आने वाले टाइम में ही मिलेगा। 5- लैडर मैच mbros रविवार को होने लैडर मैच को देखते हुए रॉ के में इवेंट में लैडर मैच के सारे प्रतिभागी शामिल रहे। जहां एक तरफ जेरीको और एम्ब्रोस आमने सामने थे, तो सिजेरो स्पेशल रिंग अनाऊंसर थे, अल्बेर्टों डेल रियो स्पेशल टाइम कीपर थे और जेन और ओवंस कमेंटरी पर थे। यह दोनों सुपरस्टार्स ने एक बार फिर सबका मनोरंजन किया, जैसा कि इन दोनों ने पिछले हफ्ते किया था। यह मेन इवेंट कुछ खास नहीं था, लेकिन इसका अंत अच्छा हुआ। यह सबसे अच्छा एमआईटीबी कोंबिंशन हैं। डेल रियो को छोड़ दिया जाए, तो सारे ही सुपरस्टार उस मुकाबले को जीतने योग्य हैं। जेरीको भी अब तक अच्छे नज़र आए हैं, अगर वो जीतते हैं, तो न्यू एरा के लिए यह गलत संदेश होगा। लेखक- रेशमा, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications