जॉन सीना इस समय WWE के लिए सबसे बड़े पॉज़िटिव्स में से एक हैं। उन्होने इस सेगमेट की शुरुआत की कांट्रैक्ट साइनिंग से, उसके बाद जैसे की सबको पता ही हैं जॉन सीना इस कंपनी के सबसे बड़े फेस हैं और उन्होने इसका नमूना भी दिया। सीना ने बार बार एजे को नीचा दिखाने की कोशिश की। एजे स्टाइल्स जोकि शेन मैकमैहन के चहेतों में से हैं। इसलिए शेन ने एजे को दो कांट्रैक्ट दिए, जिसमे से एक में लिखा था एजे Vs जॉन सीना और दूसरे में लिखा था एजे (क्लब के साथ) Vs जॉन सीना। फैसला अब एजे के हाथ में था कि वो कौन सा मुक़ाबला चुनते हैं। स्टाइल्स ने सीना से कहा कि तुम सिंगल्स मैच में द फिनोमिनल को हारा सकते हो। उन्होने कहा अगर वो यहाँ 15 साल पहले होते, तो यहाँ जॉन सीना होते ही नहीं। सीना ने कहा तुम चुप हो जाओ और अगर हिम्मत हैं तो बिना क्लब के लड़के दिखाओ। स्टाइल्स्ने भी इसी कांट्रैक्ट पर साइन कर दिया।