एंजों अमोरे और बिग कैस ने पहली बार मंडे नाइट रॉ में न्यू डे के प्रोमो किया। इस प्रोमो की शुरुआत हसी मज़ाक से हुई और बाद में रविवार को होने वाले फैटल फोर वे की बात से खत्म हुई। यह दोनों बात ही कर रहे थे जब वॉडविलंस ने उन्हें बीच में रोका और फिर क्लब भी बीच में आ गया। आखिर में विलेन और फेस के बीच 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। यह काफी मस्ती वाला मुक़ाबला था, जिसमे सबका ध्यान कॉफी किंगस्टन ने अपनी तरफ खींचा। हालांकि अंत में उनको पिन करकर ही विलन ने वो मुक़ाबला जीता।
Edited by Staff Editor