रविवार को होने लैडर मैच को देखते हुए रॉ के में इवेंट में लैडर मैच के सारे प्रतिभागी शामिल रहे। जहां एक तरफ जेरीको और एम्ब्रोस आमने सामने थे, तो सिजेरो स्पेशल रिंग अनाऊंसर थे, अल्बेर्टों डेल रियो स्पेशल टाइम कीपर थे और जेन और ओवंस कमेंटरी पर थे। यह दोनों सुपरस्टार्स ने एक बार फिर सबका मनोरंजन किया, जैसा कि इन दोनों ने पिछले हफ्ते किया था। यह मेन इवेंट कुछ खास नहीं था, लेकिन इसका अंत अच्छा हुआ। यह सबसे अच्छा एमआईटीबी कोंबिंशन हैं। डेल रियो को छोड़ दिया जाए, तो सारे ही सुपरस्टार उस मुकाबले को जीतने योग्य हैं। जेरीको भी अब तक अच्छे नज़र आए हैं, अगर वो जीतते हैं, तो न्यू एरा के लिए यह गलत संदेश होगा। लेखक- रेशमा, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor