आमतौर पर WWE के रॉ और स्मैकडाउन का आयोजन अमेरिका से किया जाता है, लेकिन कंपनी के यूरोपीय दौरे की वजह से रॉ लंदन के O2 एरीना से लाइव हुआ। रॉ की शुरुआत और अंत काफी हैरानी भरा था, जिसकी उम्मीद फैंस ने कम ही की होगी। लगातार दूसरे हफ्ते मनी इन द बैंक पीपीवी के लैडर मैचों को लेकर क्वालीफायर्स का एलान किया गया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
रोमन रेंस ने रॉ की शुरुआत की और कर्ट एंगल भी इस सैगमेंट के दौरान बीच में आ गए
जिंदर महल और रोमन रेंस ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला
सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में किंगस्लेयर ने जीत हासिल की
पूर्व यूएस चैंपियन बॉबी रूड ने बैरन कॉर्बिन और नो वे होज़े को हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया
द बी-टीम (बो डैलस, कर्टिस एक्सल) की जोड़ी ने पहली बार टैग टीम मैच लड़ते हुए ब्रीजांगो को हराया
साशा बैंक्स, नटालिया और एंबर मून की तिकड़ी ने मिलकर द रूबी रायट को मात दी
रॉ टैग टीम चैंपियन वोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट ने द रिवाइवल को शिकस्त दी
सैमी जेन ने रॉ में आकर बॉबी लैश्ले का मज़ाक उड़ाया और अगले हफ्ते को लेकर बड़ा एलान किया
एलेक्सा ब्लिस ने बेली और मिकी जेम्स को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करवाया
डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर की जोड़ी ने मिलकर फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया
सैमी जेन की दखल की वजह से केविन ओवंस ने ट्रिपल थ्रैट मैच में बॉबी लैश्ले और इलायस को शिकस्त दी
Edited by Staff Editor