आमतौर पर WWE के रॉ और स्मैकडाउन का आयोजन अमेरिका से किया जाता है, लेकिन कंपनी के यूरोपीय दौरे की वजह से रॉ लंदन के O2 एरीना से लाइव हुआ। रॉ की शुरुआत और अंत काफी हैरानी भरा था, जिसकी उम्मीद फैंस ने कम ही की होगी। लगातार दूसरे हफ्ते मनी इन द बैंक पीपीवी के लैडर मैचों को लेकर क्वालीफायर्स का एलान किया गया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: रोमन रेंस ने रॉ की शुरुआत की और कर्ट एंगल भी इस सैगमेंट के दौरान बीच में आ गए