Roman Reigns के भाइयों के आमने-सामने आने से WWE को फायदा हुआ या नुकसान? Raw की रेटिंग्स का हुआ खुलासा  

WWE Raw में हुए अद्भुत पल से हुआ नुकसान या फायदा (Photos: WWE.com)
WWE Raw में हुए अद्भुत पल से हुआ नुकसान या फायदा (Photos: WWE.com)

What happened to Raw viewership: WWE रॉ (Raw) में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक तो शो तीन घंटे से दो घंटे का हो गया और दूसरा इस बार उसको मंडे नाइट फुटबॉल और मेजर लीग बेसबॉल प्लेऑफ से टक्कर मिल रही थी। इस बीच अब Raw के हालिया एपिसोड की रेटिंग्स का खुलासा हो गया है।

WWE Raw में रोमन रेंस के भाइयों जिमी उसो और जे उसो का आमने सामने देखा गया था। इसके अलावा दो बड़े वर्ल्ड चैंपियंस के बीच भी फेस-ऑफ भी देखने को मिला। इन सब चीजों के बावजूद रेटिंग्स के मामले में गिरावट देखने को मिली है। Wrestlenomics और Programming Insider ने बताया कि Raw को 1.539 मिलियन लोगों ने देखा था।

उन्होंने बताया कि 18-49 वाले डेमोग्राफिक में यह आंकड़ा 0.44 था। Raw की भले ही पूरी व्यूवरशिप पिछले हफ्ते के 1.545 मिलियन से कम थी लेकिन वह हफ्ते दर हफ्ते के स्तर पर ना के बराबर कम हुई थी। यह बात 18-49 वाले डेमोग्राफिक में नहीं कही जा सकती है क्योंकि उसमें पिछले हफ्ते के 0.47 से 6% कम थी।

WWE Raw में क्या-क्या हुआ था?

Raw के हालिया एपिसोड में रिया रिप्ली और टिफनी स्ट्रैटन ने एक टैग टीम बनाकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ से मैच लड़ा जिसका नतीजा नहीं आ सका। वहीं अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का एक सैगमेंट देखने को मिला। कैरियन क्रॉस भी शो में दिखाई दिए और द मिज़ तथा आर ट्रुथ का एक मैच हुआ।

इस सबसे ज्यादा मजेदार वह पल था जब जे उसो ने कोफी किंग्सटन और ब्रॉन ब्रेकर वाले मैच के दौरान पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को स्पीयर दिया था। इसके साथ ही उनका अपने भाई जिमी उसो से बैकस्टेज सामना हुआ था। जिमी उनसे शायद बात करने आए थे लेकिन मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने उनसे बात करने से मना कर दिया और उनके सामने से चले जाने को कहा। यह देखना होगा कि इन दोनों की यह स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications