WWE Raw: रेसलिंग फैंस अपने पसंदीदा रेसलर्स को मौके मिलने पर बेहद खुश होते हैं और उतना ही आनंद उन्हें किसी रेसलर के वापस आने पर भी होता है। WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को यह दोनों ही देखने को मिलने वाला है, जिसके कारण रोमांच का स्तर बहुत ऊंचा और बेहतर रह सकता है।
इस एपिसोड में आपको इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन अपनी चैंपियनशिप को चैड गेबल के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। वहीं शेमस भी पिछले साल अगस्त में चोट के कारण बाहर होने के बाद रिंग में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आप इस धमाकेदार एक्शन को भारत में कब और कहां देख सकते हैं?
WWE Raw का प्रसारण कब और कहां होगा? भारत में आप इसे कैसे देख सकते हैं?
WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा के बेल सेंटर में होगा। इसका प्रसारण भारत में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा। फैंस इसका मजा अंग्रेजी में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी और हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी पर ले सकते हैं।
टीवी पर अगर आप शो नहीं देख पा रहे हैं, तो ऑनलाइन भी इसका आनंद लिया जा सकता है। आप ऑनलाइन इस शो को सोनी लिव एप और जियो टीवी पर लाइव देख सकते हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।
WWE Raw में क्या-क्या होने वाला है?
WWE के इस हफ्ते के लिए कई अद्भुत मैच और पल पहले से ही घोषित हो रखे हैं। इन सबके कारण फैंस को एंटरटेनमेंट और एक्शन में कोई कमी नहीं मिलने वाली है। आइए बताते हैं कि इस शो के लिए क्या घोषणाएं हो रखी हैं:
-) WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन अपने टाइटल को चैड गेबल के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
-) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स की अपीयरेंस देखने को मिलेगी।
-) एंड्राडे vs डॉमिनिक मिस्टिरियो
-) शेमस की वापसी होगी।
-) केडन कार्टर और कटाना चांस vs चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन
-) जे उसो vs फिन बैलर
-) कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल vs आईवी नाइल और मैक्सिन डुप्री
-) रिया रिप्ली खुद पर हुए अटैक को लेकर बात करेंगी।