Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के अंत में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस (Kevin Owens) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) नॉन-टाइटल मैच में फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का सामना करते हुए दिखाई दिए। यह काफी शानदार मुकाबला साबित हुआ और इस मैच के दौरान काफी ड्रामा भी देखने को मिला।बता दें, इस मुकाबले में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस को हराने के लिए जजमेंट डे मेंबर्स को पूरा जोर लगाना पड़ा। इस मैच के दौरान फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट को अपने साथियों के साथ-साथ इम्पीरियम की भी मदद मिली थी। इस वजह से फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट मुकाबले में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को चीटिंग के जरिए हराने में कामयाब रहे थे।WWE Raw के मेन इवेंट में हुए केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन vs फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट मैच में मचा बवाल View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के मेन इवेंट में हुए इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत होने के बाद दोनों टीमों से बेहतरीन एक्शन देखने को मिल रहा था। बता दें, रिया रिप्ली & डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच में दखल देकर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को बैकफुट पर लाने की कोशिश कर रहे थे। इससे तंग आकर रेफरी ने रिया & डॉमिनिक को बैकस्टेज जाने का आदेश दे दिया।इसके बाद डॉमिनिक का रैंप पर जेवियर वुड्स से सामना हुआ। जल्द ही, पॉल हेमन भी रैंप पर नज़र आए। वहीं, मैच के अंतिम पलों में जब सैमी जेन & केविन ओवेंस ने अपना दबदबा बना रखा था तो उस वक्त रिंगसाइड पर इम्पीरियम की एंट्री हुई। इसके बाद सैमी ज़ेन ने फिन बैलर को हैलुवा किक देने के बाद उन्हें पिन किया लेकिन इम्पीरियम ने रेफरी का ध्यान भटकाते हुए उन्हें पिन काउंट करने ही नहीं दिया। View this post on Instagram Instagram Postअंत में, इम्पीरियम के जियोवानी विंची & लुडविग काइजर ने रेफरी का ध्यान भटकाया और गुंथर ने सैमी ज़ेन का पैर पकड़कर फिन बैलर को ज़ेन पर मूव लगाने में मदद की। इसके बाद फिन बैलर ने टॉप रोप से सैमी ज़ेन को कू डी ग्रा मूव देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को चीटिंग के जरिए बड़ी जीत दिला दी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।