WWE RAW 15 अगस्त, 2016: 5 प्रमुख बातें

037_RAW_08152016dg_0583--e6bbcae311f1aa2e193863572a7f5300

रॉ में इस हफ्ते कई सारे मुकाबले देखने को मिले और सभी मैचों को समरस्लैम के कारण अच्छा पुश दिया गया। नए मैचों में मिक फोली ने समरस्लैम में सिजेरो और शेमस के बीच मैच को रखा है। हालाँकि कुछ ऐसी चीज़ें भी हुई जिसे WWE पे-पर-व्यू के लिए भी बचा सकता था। वैसे फिन बैलर का प्रोमो काफी शानदार रहा लेकिन रोमन रेन्स vs रुसेव मैच को रखने का कोई औचित्य नहीं था। आइये नज़र डालते हैं समरस्लैम से पहले हुए इस हफ्ते की रॉ के प्रमुख बातों पर: # एक नए लड़ाई की शुरुआत पिछल हफ्ते रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने सिजेरो और शेमस के बीच लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे थे। इस हफ्ते उन्होंने इस लड़ाई को एक आयाम देते हुए दोनों के बीच सात मैचों की सीरीज रख दी जिसकी शुरुआत समरस्लैम से होगी। दोनों रेसलरों के बीच की दुश्मनी को लेकर मिक फोली ने ये फैसला लिया है और फैन्स इसे जरुर पसंद करेंगे। हालाँकि ये एक सामान्य लड़ाई ही है लेकिन WWE इसे और मनोरंजक बना सकती है। # डीमन किंग 147_RAW_08152016mm_2064--673837e390ba057da2f2c83a05592303 वैसे ये उम्मीद थी कि फिन बैलर के डीमन रूप का डेब्यू समरस्लैम में ही होगा लेकिन WWE ने इसे एक हफ्ते पहले ही करने का निर्णय लिया। पिछले दो हफ्ते से फिन बैलर के प्रोमो को काफी पुश दिया जा रहा था और आख़िरकार उनका ये रूप मेन रोस्टर में देखने को मिला। बैलर के एंट्री से पहले नेविल ने सैथ रॉलिंस को उनके डीमन रूप को लेकर चेतावनी भी दी थी। अपने एंट्री के बाद फिन बैलर ने सैथ रॉलिन्स के साथ लड़ाई भी की और रॉलिंस को रिंग से बाहर जाना पड़ा। # जॉन स्टीवर्ट की वापसी 20150817_THUMBNAIL_SSlam_JonStewart ब्रुकलिन में होने वाले समरस्लैम में एक और बड़ी हस्ती वापसी कर रही है। WWE के सबसे शानदार सेलेब्रिटी गेस्ट में से एक जॉन स्टीवर्ट वापसी कर रहे हैं। हालाँकि वो शो होस्ट न करें लेकिन शायद उन्हें सैथ रॉलिंस के साथ दिखाया जाये। अब देखना है कि WWE स्टीवर्ट को किस तरह वापस लाती है और सोशल मीडिया पर इस चीज़ को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। # मेन इवेंट 20160815_raw_rusevreigns--267708ba1f6a6d2589b82ece90869402 इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में रोमन रेन्स का सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रुसेव से हुआ जिनके खिलाफ वो चैंपियनशिप मैच में भी समरस्लैम में उतरेंगे। हालाँकि इस हफ्ते का मैच रुसेव के मांग पर रखा गया था क्योंकि उनके मुताबिक रेन्स ने उनकी पत्नी लाना की बेइज्जती की थी। समरस्लैम से पहले इस मैच को रखने का किसी को मतलब समझ नहीं आया। इस हफ्ते के मेन इवेंट के बजाय WWE को इनके समरस्लैम मैच पर ही ध्यान देना चाहिए था। # हॉटेस्ट फ्री एजेंट 081_RAW_08152016dg_1354--5b745a64dc59273aa9072ed66f58d842 हीथ स्लेटर का अभी का किरदार काफी शानदार है। अभी वो WWE में कंपनी के सबसे 'हॉटेस्ट फ्री एजेंट' बने हुए हैं। इस हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लेसनर के खिलाफ लड़कर वो रॉ का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते थे। उन्होंने अपने दो बच्चों के बारे में बात करते हुए इस मैच की मांग की और इसके जवाब में ब्रॉक लेसनर ने कहा कि उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद स्लेटर ने लेसनर पर हमला करने की कोशिश की और उसके जवाब में लेसनर ने उन्हें सुप्लेक्स सिटी की सैर करा दी। इस घटना से समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ लेसनर के मैच को काफी हाइप मिला। वैसे अब ये देखना है कि हीथ स्लेटर अपने कॉन्ट्रैक्ट के लिए किस सुपरस्टार के साथ मैच की मांग करते हैं। लेसनर ने तो उन्हें मौका नहीं दिया और इससे पहले समरस्लैम में वो राइनो से हार चुके थे। क्या ये WWE की स्टोरीलाइन का कोई हिस्सा है और वो हीथ स्लेटर को ऐसे ही फ्री एजेंट के तौर पर इस्तेमाल करती रहेगी?

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now