हीथ स्लेटर का अभी का किरदार काफी शानदार है। अभी वो WWE में कंपनी के सबसे 'हॉटेस्ट फ्री एजेंट' बने हुए हैं। इस हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लेसनर के खिलाफ लड़कर वो रॉ का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते थे। उन्होंने अपने दो बच्चों के बारे में बात करते हुए इस मैच की मांग की और इसके जवाब में ब्रॉक लेसनर ने कहा कि उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद स्लेटर ने लेसनर पर हमला करने की कोशिश की और उसके जवाब में लेसनर ने उन्हें सुप्लेक्स सिटी की सैर करा दी। इस घटना से समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ लेसनर के मैच को काफी हाइप मिला। वैसे अब ये देखना है कि हीथ स्लेटर अपने कॉन्ट्रैक्ट के लिए किस सुपरस्टार के साथ मैच की मांग करते हैं। लेसनर ने तो उन्हें मौका नहीं दिया और इससे पहले समरस्लैम में वो राइनो से हार चुके थे। क्या ये WWE की स्टोरीलाइन का कोई हिस्सा है और वो हीथ स्लेटर को ऐसे ही फ्री एजेंट के तौर पर इस्तेमाल करती रहेगी?