इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ अमेरिका के हार्टफॉर्ड से लाइव हुआ। फैंस की नजरें रॉ पर टिकी हुई थी क्योंकि आज सुपरस्टार शेक अप होना था, जिसमें स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स रॉ में आते और कुछ नए सुपरस्टार्स का डैब्यू देखने को मिलता। WWE रॉ का पूरा एपिसोड सुपरस्टार शेक अप के इर्द-गिर्द ही घूमा और शो की शुरुआत से लेकर अंत तक हमें इसकी झलक देखने को मिली। इस हफ्ते कुल 19 सुपरस्टार्स का शेकअप हुआ है। जबकि NXT पूर्व चैंपियन ने भी इस हफ्ते रेड ब्रांड पर दस्तक दी। केविन ओवंस और सैमी जोन को रॉ पर जगह तो मिल गई लेकिन पूर्व चैंपियन को रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में कर्ट एंगल ने ड्राफ्ट कर दिया। वहीं पूर्व स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन भी रेड ब्रांड का हिस्सा बन गई हैं। WWE रॉ में फैंस को नया यूएस चैंपियन देखने को मिला। जिंदर महल यूएस चैंपियनशिप के साथ ही रॉ में आ गए और वो अब रॉ के सुपरस्टार हैं। वहीं इस शो के मेन इेंट को 10 मैन टैग टीम मैच के रुप में रखा गया जिसका शानदार अंत हुआ। चलिए सिर्फ दो मिनट में देखते है रॉ का पूरा रोमांच।