इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ अमेरिका के हार्टफॉर्ड से लाइव हुआ। फैंस की नजरें रॉ पर टिकी हुई थी क्योंकि आज सुपरस्टार शेक अप होना था, जिसमें स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स रॉ में आते और कुछ नए सुपरस्टार्स का डैब्यू देखने को मिलता। WWE रॉ का पूरा एपिसोड सुपरस्टार शेक अप के इर्द-गिर्द ही घूमा और शो की शुरुआत से लेकर अंत तक हमें इसकी झलक देखने को मिली। WWE रॉ में फैंस को नया यूएस चैंपियन देखने को मिला। जिंदर महल यूएस चैंपियनशिप के साथ ही रॉ में आ गए और वो अब रॉ के सुपरस्टार हैं। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
रॉ की शुरुआत जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने की और जिंदर महल सुपरस्टार शेकअप के जरिए स्मैकडाउन से रॉ में आए पहले सुपरस्टार बने
जिंदर महल और जैफ हार्डी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, जिंदर को हराकर जैफ हार्डी नए चैंपियन बने
साशा बैंक्स और बेली के बीच मैच बेनतीजा रहा, मैच के दौरान रायट स्क्वॉड ने दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक किया
द मिज़ ने मिज टीवी के सैगमेंट के दौरान केविन ओवंस और सैमी जेन का रॉ में स्वागत किया
ऑथर्स ऑफ पेन ने 4 मैन टैग टीम मैच में हीथ स्लेटर और रायनो को पिन फॉल के जरिए हराया
द वोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट ने रिवावइल को हराकर मैच जीता और अब दोनों का सामना रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए द बार के साथ ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में मैच होगा
विमेंस डिवीजन के सिंगल्स मैच में एंबर मून ने मिकी जेम्स को पिन फॉल के जरिए मात दी
डॉल्फ जिगलर रॉ में आए और उनके साथ ड्रू मैकइंटायर ने मेन रोस्टर में डैब्यू किया
WWE रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच जमकर कहासुनी हुई
नटालिया ने मैंडी रोज़ को सबमिशन के जरिए हराया, हार के बाद मैंडी और सोन्या ने नटालिया पर अटैक किया, जिन्हें बचाने के लिए रोंडा राउज़ी रिंग में आईं
ब्रीजांगो ने द बार को टैग टीम मैच में हराया
फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले और बॉबी रूड ने 10 मैन टैग टीम मैच में द मिज़, केविन ओवंस, सैमी जेन, बो डैलस, कर्टिस एक्सल को हराकर शो का अंत किया
Edited by Staff Editor