एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुए रॉ पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स में घोषणा की थी कि लैसनर को आना पड़ेगा या फिर टाइटल डिफेंस को लेकर कोई बड़ा फैसला लेना होगा। ब्रॉक लैसनर की जगह उनके एडवोकेट पॉल हेमन आए और हेमन ने ब्रॉक लैसनर की तरफ से उनका पक्ष रखा। एक्सट्रीम रूल्स में खतरनाक रूप दिखाकर मिकी जेम्स और एलेक्सा पर अटैक करने वालीं रोंडा राउज़ी भी नजर आईं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक किया। इसके अलावा रॉ में कई सारे मैच हुए। रॉ की वजह से दोबारा रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मैच की नींव पड़ गई है। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजे-हाइलाइट्स:
Ad
जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने शो की शुरुआत करते हुए लैसनर से टाइटल छीन लेने की धमकी दी, तभी वहां पॉल हेमन आ गए और उन्होंने लैसनर को लेकर बड़ा एलान किया
Ad
रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रैट मैच में फिन बैलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत हासिल की और अगले हफ्ते होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच के लिए क्वालीफाई किया
Ad
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने बॉबी रूड को हराया
Ad
मोजो राउली ने सिंगल्स मैच में टायलर ब्रीज़ को मात दी
Ad
एलिसा फॉक्स और डैना ब्रूक ने 4 विमेंस टैग टीम मैच में बेली और साशा बैंक्स को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए पराजित किया
Ad
रॉ के नए टैग टीम चैंपियन द बी-टीम ने एस्सेंशन के खिलाफ जीत हासिल की
Ad
रोंडा राउजी ने विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और उनकी साथी मिकी जेम्स पर हमला किया
Ad
ऑथर्स ऑफ पेन ने टाइटल वर्ल्डवाइड के अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील को हराया
Ad
साराह लोगन ने एंबर मून को शिकस्त दी
Ad
बॉबी लैश्ले ने ने ट्रिपल थ्रैट मैच में सैथ रॉलिंस और इलायस के खिलाफ जीत हासिल की और अगले हफ्ते होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच के लिए क्वालीफाई किया
Edited by Staff Editor