एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुए रॉ पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स में घोषणा की थी कि लैसनर को आना पड़ेगा या फिर टाइटल डिफेंस को लेकर कोई बड़ा फैसला लेना होगा। ब्रॉक लैसनर की जगह उनके एडवोकेट पॉल हेमन आए और हेमन ने ब्रॉक लैसनर की तरफ से उनका पक्ष रखा। एक्सट्रीम रूल्स में खतरनाक रूप दिखाकर मिकी जेम्स और एलेक्सा पर अटैक करने वालीं रोंडा राउज़ी भी नजर आईं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक किया। इसके अलावा रॉ में कई सारे मैच हुए। रॉ की वजह से दोबारा रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मैच की नींव पड़ गई है। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजे-हाइलाइट्स: जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने शो की शुरुआत करते हुए लैसनर से टाइटल छीन लेने की धमकी दी, तभी वहां पॉल हेमन आ गए और उन्होंने लैसनर को लेकर बड़ा एलान किया