WWE हैल इन ए सैल के बाद फैंस की नजरें रॉ एपिसोड पर टिकी हुई थी, सभी को कई सारे सवाल का जवाब लेना था। जैसे कि ब्रॉक लैसनर किस वजह से हैल इन ए सैल में आए। हालांकि इस सबसे बड़े सवाल के ऊपर से कंपनी द्वारा पर्दा उठाया गया।
अंडरटेकर की रॉ में फिर से वापसी हुई और उन्होंने ट्रिपल एच को जमीन के अंदर गाड़ने की धमकी दी। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन को लेकर बिल्डअप देखने को मिला। हालांकि शो में कुछ गलतियां हुईं, जो फैंस की नजरों से नहीं बच पाईं। आइए नजर डालते हैं कि शो के दौरान किन-किन सुपरस्टार्स से गलतिया हुईं।
रोंडा राउज़ी का ओपन चैलेंज
That was a botchy segment pic.twitter.com/Ko6DBTUKys
— The Brass Ring (@TheBrassRing1) September 18, 2018
1 / 3
NEXT
Published 18 Sep 2018, 11:10 IST