WWE रॉ 17 मई 2016: 5 मुख्य बातें

WWE एक्सट्रीम रूल्स का गो होम एडिशन यहाँ पर है। कुछ मैचों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, उसमें एक झटका लगा है चोट के कारण। कंपनी ने शो खत्म करने के लिए अजीब फिउड किया और वहीँ बिज़नस के लिए स्टेफ़नी मैकमैहन के रिश्ते में दरार दिखी। वैसे रिक फ्लेयर के कारण ये ज्यादा असरदार नहीं रहा। WWE अपने बड़े पे-पर-व्यू की प्रथा को भी आगे बढ़ाना चाहेगी क्योंकि पहले पेबैक और अब एक्सट्रीम रूल्स की ज्यादा चर्चा नहीं हुई। ये रही इस हफ्ते की 5 मुख्य बातें: #1 डाना ब्रूक की जीत 036_SD_05102016rf_0304--67aa5938d582f75c281dc13f9c9ea74b एम्मा की पीठ में चोट लग गयी जब उन्होंने न्यू मेक्सिको में बेकी लिंच और शाशा बैंक्स के खिलाफ लाना के साथ जोड़ी बनाई। इससे एक तगड़ा झटका लगा हैं क्योंकि ऐसी अफवाह थी कि WWE एम्मा को बड़ा पुश देनेवाली हैं। NXT की दाना ब्रुक ने मुख्य रॉस्टर में आकर इस अफवाह को हरी झंडी दे दी थी। और अब डेब्यू के कुछ हफ्ते बाद ही ब्रुक अकेली पड़ गयी है। सबसे बड़ी मुश्किल यहाँ पर ये है की उनके पीठ की चोट उन्हें लम्बे समय के लिए रिंग से दूर कर देगी। वें कबतक वापसी करेंगी इसके बारे में अभी भी कोई ठोस जानकरी नहीं है। उधर ब्रूक ने सिंगल्स मैच में लिंच को हरा दिया। #2 करार साइन करना 20160516_raw_contractsigning_2--de8ece2b039a5bec76ace4074da8923e पिछले दो साल में ये तीसरी दफा है जब रॉ के एपिसोड को करार साइन करने के साथ खत्म किया गया हो। इस सेगमेंट के मेन इवेंट में शार्लेट और नताल्या को जगह मिली और यहाँ पर हमे शार्लेट और उनके पिता रिक फ्लेयर के बीच तनाव दिखाई दिया। यहाँ पर रिक फ्लेयर पूरी तरह से उलझे हुए दिखे और स्टेफ़नी ने अपना हमेशा का काम करते हुए फ्लेयर को थप्पड़ जड़ा, जिसपर उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। रविवार को शार्लेट जीतेंगी लेकिन ऐसी अफ़वाहें हैं की ख़िताब बाद में शाशा बैंक्स के पास जाएगा। लेकिन यहाँ पर ये स्टोरीलाइन बाप-बेटी को अगल कर रहा हैं ताकि बेटी खुद के दम पर आगे बढे। #3 असाइलम मैच 094_RAW_05162016ca_0862--41a4572d3bf8458f02a2efaeb9a726fc क्रिस जेरिको जहाँ अपने हील करैक्टर से सभी को ये ये बताने में व्यस्त है की वें सबसे क्रेजी और सोशियोपैथ हैं, तभी डीन एम्ब्रोज़ ने उनके सामने एक्सट्रीम रूल्स के नए मैचों का प्रस्ताव रखा। क्रिस जेरिको ने अपने क्रेजी अंदाज में दर्शकों से अपने गिफ्ट के बारे में पूछा, तभी एम्ब्रोज़ ने उनके सामने गिफ्ट ले रूप में मैच की शर्त रखी। रविवार को एक असैलम मैच होगा जहाँ पर आप सभी तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर सकेंगे। #4 एक्सट्रीम रूल्स मेन इवेंट 208_RAW_05162016ca_1685--3e4688494c0aeccd921695b1aab8b4a7 इस हफ्ते रॉ में गैलोज़ और एंडरसन की उसोज़ के हातों हार हुई, लेकिन जैसा की हमेशा से होता आया है, हार के बाद ही सभी मुख्य बातें होती है। रेन्स अपने कजिन के साथ हैं तो वहीँ स्टाइल्स भी झूठ न बोलते हुए अपने भाई जैसे दोस्तों का साथ ज़रूर देंगे। इस हफ्ते उन्होंने ऐसे हथियार का इस्तेमाल किया जिसे वें रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। वो हथियार है चेयर। स्टाइल्स ने चेयर का सही उपयोग करते हुए रेन्स को स्टाइल्स क्लैश पोजीशन में मारा और अंत में रेन्स चेयर पर गिरे पड़े रहे। #5 सिंगल्स इवेंट 221_RAW_05162016ca_1907--3670a34121518dc370525f955401258a एम्मा को हुआ उसके बाद दाना ब्रूक अकेली पड गयी हैं, एक और स्टार है जिसकी स्तिथि भी ऐसी ही है और उन्हें सिंगल्स मुकाबला खेलना पड़ा। लेकिन बिग कैस की माइक काबिलियत और बिल्ड अप को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। एटिट्यूड एरा के दो बड़े रैसलर्स डडली बोयज़ का कैस ने आसानी से मुकाबला किया। कैस को जो प्रोमो टाइम मिला उसमें उन्होंने कहा बब्बा रे डडली फ्रेड फ्लिंस्टोन। ये सब कैस का सिंगल इवेंट्स के लिए बिल्ड अप था। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications