पिछले दो साल में ये तीसरी दफा है जब रॉ के एपिसोड को करार साइन करने के साथ खत्म किया गया हो। इस सेगमेंट के मेन इवेंट में शार्लेट और नताल्या को जगह मिली और यहाँ पर हमे शार्लेट और उनके पिता रिक फ्लेयर के बीच तनाव दिखाई दिया। यहाँ पर रिक फ्लेयर पूरी तरह से उलझे हुए दिखे और स्टेफ़नी ने अपना हमेशा का काम करते हुए फ्लेयर को थप्पड़ जड़ा, जिसपर उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। रविवार को शार्लेट जीतेंगी लेकिन ऐसी अफ़वाहें हैं की ख़िताब बाद में शाशा बैंक्स के पास जाएगा। लेकिन यहाँ पर ये स्टोरीलाइन बाप-बेटी को अगल कर रहा हैं ताकि बेटी खुद के दम पर आगे बढे।
Edited by Staff Editor