इस हफ्ते रॉ में गैलोज़ और एंडरसन की उसोज़ के हातों हार हुई, लेकिन जैसा की हमेशा से होता आया है, हार के बाद ही सभी मुख्य बातें होती है। रेन्स अपने कजिन के साथ हैं तो वहीँ स्टाइल्स भी झूठ न बोलते हुए अपने भाई जैसे दोस्तों का साथ ज़रूर देंगे। इस हफ्ते उन्होंने ऐसे हथियार का इस्तेमाल किया जिसे वें रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। वो हथियार है चेयर। स्टाइल्स ने चेयर का सही उपयोग करते हुए रेन्स को स्टाइल्स क्लैश पोजीशन में मारा और अंत में रेन्स चेयर पर गिरे पड़े रहे।
Edited by Staff Editor