WWE मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद रॉ की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई। रॉ की शुरुआत कर्ट एंगल और एलेक्सा ब्लिस ने की। उसी दौरान वहां रोंडा राउज़ी आ गईं। रोंडा राउज़ी ने उसके बाद जो कुछ भी किया, वो फैंस को खुश कर गया। रोंडा राउजी ने एलेक्सा ब्लिस, कर्ट एंगल, WWE के रैफरियों को मारा और आखिरी में एलेक्सा ब्लिस को टेबल पर पटककर चली गईं।
मनी इन द बैंक के बाद रॉ में सबसे चौंकाने वाला नतीजा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर था। सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ जिगलर के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल गंवाना पड़ा। इस बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। वहीं रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद जिंदर महल ने रॉ में एक बार फिर से जीत का सिलसिला शुरु किया। रोमन रेंस ने बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर मैच जीता। वहीं रॉ के मेन इवेंट में टैग टीम मैच देखने को मिला।
WWE रॉ में हुए मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स:
रोंडा राउज़ी ने रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में आकर एलेक्सा ब्लिस के साथ-साथ कर्ट एंगल और रैफरियों की पिटाई की
Trending
सैथ रॉलिंस को हराकर डॉल्फ जिगलर WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने
बॉबी रूड ने सिंगल्स मैच में कर्ट हॉकिंस को हराया और कर्ट की हार की स्ट्रीक 204 मैचों की हुई
रॉ टैग टीम चैंपियंस मैट हार्डी और ब्रे वायट ने मिलकर हीथ स्लेटर और रायनो को शिकस्त दी
जिंदर महल का सामना चैड गेबल के साथ हुआ और इस मैच को जिंदर ने जीता
विमेंस टैग टीम डिवीजन के मैच में रायट स्क्वॉड ने साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ जीत हासिल की
रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले ने टीम बनाकर द रिवाइवल के खिलाफ जीत पाई
आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के पूर्व विजेता मोजो राउली ने नो वे होज़े को पराजित किया
मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन की जोड़ी ने मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर को हराया