WWE रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड साधारण साबित हुआ था। इस एपिसोड को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के अंत ने मजा पूरी तरह खराब कर दिया। सभी उम्मीद कर रहे थे कि टाइटल चेंज होगा लेकिन मैच का अंत DQ से हो गया।
सभी के मन में सवाल होगा कि इस एपिसोड की व्यूअरशिप किस तरीके की रही होगी। Showbuzz Daily के अनुसार, Raw के एपिसोड की व्यूअरशिप 1.593 मिलियन रही जो पिछले हफ्ते से ज्यादा है। दरअसल, पिछले हफ्ते Raw 1.582 मिलियन लोगों को आकर्षित करने में सफल रहा था। WWE की प्रतियोगिता NFL फुटबॉल और MLB प्लेऑफ्स से चल रही थी।
इसी वजह से उनके लिए बेहतर व्यूअरशिप लाना मुश्किल काम था। Raw की व्यूअरशिप में हर घंटे बदलाव आया है। एपिसोड के शुरुआती एक घंटे में 1.577 मिलियन व्यूअर्स थे जबकि दूसरे घंटे में बढ़ोतरी हुई और व्यूअरशिप 1.624 मिलियन तक गई। हालांकि, अंतिम घंटे में रेटिंग्स एक बार फिर कम होकर 1.577 मिलियन पर आ गई।
WWE को Raw की 18-49 डेमो रेटिंग्स में नुकसान हुआ है
बड़ी बात यह है कि 18-49 साल की डेमो रेटिंग्स में Raw को नुकसान हुआ और यह 0.42 से 0.39 पर आ गई। WWE को Raw के एपिसोड की कुल व्यूअरशिप में फायदा हुआ लेकिन डेमो रेटिंग्स में बड़ी गिरावट आई है। आपको बता दें कि Raw की डेमो रेटिंग्स 2014 के बाद से सबसे कम रही है।
WWE को NFL और MLB के सीजन के समापन तक लगातार अपनी व्यूअरशिप को लेकर संघर्ष करना पड़ सकता है। Raw के एपिसोड में WWE ने मुख्य रूप से Crown Jewel पीपीवी को हाइप करने की कोशिश की। मेन इवेंट में सभी उम्मीद कर रहे थे कि टाइटल चेंज होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
उनका मैच काफी लंबा चला और अंत में शार्लेट फ्लेयर की वजह से मुकाबले का अंत DQ द्वारा हो गया। कई सारे लोग इसी वजह से एपिसोड द्वारा निराश दिखाई दे रहे थे। अगले हफ्ते से Raw में नया रोस्टर देखने को मिलेगा और एपिसोड की स्टार पावर बढ़ जाएगी। इसी वजह से उम्मीद है कि व्यूअरशिप में बड़ा सुधार आएगा।