WWE Raw, 18 जुलाई 2016: 5 बड़ी बातें

WWE ड्राफ्ट से पहले आखिरी रॉ की शुरुआत हुई शेन और स्टेफनी मैकमैहन के साथ और उन्होंने अपने- अपने जनरल मैनेजर्स का एलान किया। उन दोनों ने ही सबसे बड़े बेबीफेस को ही अपना मैनेजर बनाया। पूरे शो के दौरान ब्रैंड स्पलिट को लेकर ही ज़्यादातर चर्चा चली। आज का मेन इवेंट था डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच, वो भी WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए। इस हफ्ते की रॉ में हम सब आखिरी बार कई सुपरस्टार्स को साथ में देख रहे हैं। कल स्मैकडाउन लाइव आएगा और साथ ही में WWE ड्राफ्ट भी, जिससे सबकी जिंदगी बदल जाएगी। # जनरल मैनेजर्स 018_RAW_07182016ej_0354--0f5469b482f0e31d5cd83a6dac175595 शेन और स्टेफनी मैकमैहन ने इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत की। स्टेफनी ने कहा कि वो शेन को बिल्कुल भी याद नहीं करेंगी, जब वो स्मैकडाउन में चले जाएंगे। थोड़ी देर बात करने के बाद दोनों असली मुद्दे पर आए और अपने- अपने जनरल मैनेजर्स का एलान किया। स्टेफनी ने मिक फोले को चुना, तो शेन ने डेनियल ब्रायन को चुना। उसके बाद शेन ने कहा कि स्टेफनी ने मिक फोले को इसलिए चुना, ताकि वो क्राउड़ को भटका सके, क्योंकि वो उन्हें चीयर नहीं करते। मिक फोले इस बात से अहसमत नज़र आए। दूसरी तरफ ब्रायन को क्राउड़ की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और वो इस नई ज़िम्मेदारी के लिए तैयार भी नज़र आ रहे थे। # ड्राफ्ट के रुल्स 023_RAW_07182016hmm_0254 ओपनिंग सेगमेंट में सिर्फ बहस नहीं हुई बल्कि कल रात होने वाले ड्राफ्ट के रुल्स की बात भी हुई। इसमें यह बात साफ्ट हुई कि रॉ के पास क्रूजवेट डिवीजन के एक्सक्लूजिव ऑनरशिप होगी, क्योंकि रॉ तीन घंटे का शो है और स्मैकडाउन 2 घंटे का। नियम के मुताबिक अगर रॉ में 3 स्टार चुने जाएंगे तो स्मैकडाउन को 2 स्टार मिलेंगे क्योंकि रॉ 3 घंटे और स्मैकडाउन 2 घंटे का शो होता है। इसके हिसाब से तो रॉ बहुत टाइम तक तीन घंटे का शो ही रहेगा। टैग टीम के सारे मेम्बर्स एक साथ रहेंगे, अगर कोई कमिश्नर या जनरल मैनेजर उस टीम के किसी एक सदस्य को लेना चाहता हो, वो उसे ले सकता है। NXT से सिर्फ 6 ही स्टार्स रोस्टर में आएंगे। # 12 मैन टैग टीम मैच 123_RAW_07182016hmm_1018 ड्राफ्ट से पहले आखिरी रॉ में हुआ एक महा टैग टीम मैच। द वायट फैमिली, द क्लब का सामना हुआ द न्यू डे, एंजो और कैस और जॉन सीना से। यह एक अच्छा मैच था, इस मैच में शायद किसी एक टैग टीम को आखिरी बार साथ देख रहे हैं। ड्राफ्ट के बाद इसमें कुछ न कुछ तो बदलाव जरूर आएगा। एजे स्टाइल्स का क्लब से अलग होना लगभग तय है। इसके बाद क्लब से कौन जुड़ेगा? उन्हें एक खतरनाक सुपरस्टार चाहिए ? # बैंक्स और लिंच (बेली) 152_RAW_07182016hmm_1131--cb61fa8dd59ea931813f5a8ecb307c16 टैग टीम की बात करें, तो साशा बैंक्स को अपने लिए एक टैग टीम पार्टनर चुनना है शार्लेट और डैना ब्रूक के खिलाफ बैटलग्राउंड में होने वाले मैच के लिए। फैंस चाहते हैं कि वो बेली के साथ जोड़ी बनाए, लेकिन यह तभी हो पाएगा, अगर बेली को ड्राफ्ट में मेन रोस्टर में चुना जाता है। बैकी लिंच की दुश्मनी अभी भी ब्रुक के साथ खत्म नहीं हुई है और क्या पता वो इसे खत्म चाहे, लेकिन नटालाया भी बैकी लिंच के पीछे पड़ी है। इन सबमें सबसे ज्यादा उम्मीद बेली की हैं। # मेन इवेंट 230_RAW_07182016mm_1337--8a4f07ef1feab8a73e2fa4e2c651bb8c आखिरकार रूमर्स सही साबित हो ही गए कि एम्ब्रोज़ को थोड़े टाइम के लिए ही चैम्पियन बनाया है। सबको उम्मीद थी रॉलिंस तीसरी बार WWE चैम्पियन बनेंगे और एम्ब्रोज़ को उनके पहले टाइटल डिफेंस में वो हराएंगे। अंत तक तो यह सच होता दिख भी रहा था , लेकिन शो के खत्म होने तक किसी को पता नहीं चला कि कौन जीता। एम्ब्रोज़ ने बड़े विवादास्पद तरीके से टाइटल बचाया, यह बिल्कुल उसी तरह था, जैसे एक बार सीएम पंक ने किया था जॉन सीना के खिलाफ। दोनों ही सुपरस्टार्स के कंधे गिरे हुए थे। अंत में ड्राफ्ट में एम्ब्रोज़ ही चैम्पियन बनकर जाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications