WWE ड्राफ्ट से पहले आखिरी रॉ की शुरुआत हुई शेन और स्टेफनी मैकमैहन के साथ और उन्होंने अपने- अपने जनरल मैनेजर्स का एलान किया। उन दोनों ने ही सबसे बड़े बेबीफेस को ही अपना मैनेजर बनाया। पूरे शो के दौरान ब्रैंड स्पलिट को लेकर ही ज़्यादातर चर्चा चली। आज का मेन इवेंट था डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच, वो भी WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए। इस हफ्ते की रॉ में हम सब आखिरी बार कई सुपरस्टार्स को साथ में देख रहे हैं। कल स्मैकडाउन लाइव आएगा और साथ ही में WWE ड्राफ्ट भी, जिससे सबकी जिंदगी बदल जाएगी। # जनरल मैनेजर्स शेन और स्टेफनी मैकमैहन ने इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत की। स्टेफनी ने कहा कि वो शेन को बिल्कुल भी याद नहीं करेंगी, जब वो स्मैकडाउन में चले जाएंगे। थोड़ी देर बात करने के बाद दोनों असली मुद्दे पर आए और अपने- अपने जनरल मैनेजर्स का एलान किया। स्टेफनी ने मिक फोले को चुना, तो शेन ने डेनियल ब्रायन को चुना। उसके बाद शेन ने कहा कि स्टेफनी ने मिक फोले को इसलिए चुना, ताकि वो क्राउड़ को भटका सके, क्योंकि वो उन्हें चीयर नहीं करते। मिक फोले इस बात से अहसमत नज़र आए। दूसरी तरफ ब्रायन को क्राउड़ की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और वो इस नई ज़िम्मेदारी के लिए तैयार भी नज़र आ रहे थे। # ड्राफ्ट के रुल्स ओपनिंग सेगमेंट में सिर्फ बहस नहीं हुई बल्कि कल रात होने वाले ड्राफ्ट के रुल्स की बात भी हुई। इसमें यह बात साफ्ट हुई कि रॉ के पास क्रूजवेट डिवीजन के एक्सक्लूजिव ऑनरशिप होगी, क्योंकि रॉ तीन घंटे का शो है और स्मैकडाउन 2 घंटे का। नियम के मुताबिक अगर रॉ में 3 स्टार चुने जाएंगे तो स्मैकडाउन को 2 स्टार मिलेंगे क्योंकि रॉ 3 घंटे और स्मैकडाउन 2 घंटे का शो होता है। इसके हिसाब से तो रॉ बहुत टाइम तक तीन घंटे का शो ही रहेगा। टैग टीम के सारे मेम्बर्स एक साथ रहेंगे, अगर कोई कमिश्नर या जनरल मैनेजर उस टीम के किसी एक सदस्य को लेना चाहता हो, वो उसे ले सकता है। NXT से सिर्फ 6 ही स्टार्स रोस्टर में आएंगे। # 12 मैन टैग टीम मैच ड्राफ्ट से पहले आखिरी रॉ में हुआ एक महा टैग टीम मैच। द वायट फैमिली, द क्लब का सामना हुआ द न्यू डे, एंजो और कैस और जॉन सीना से। यह एक अच्छा मैच था, इस मैच में शायद किसी एक टैग टीम को आखिरी बार साथ देख रहे हैं। ड्राफ्ट के बाद इसमें कुछ न कुछ तो बदलाव जरूर आएगा। एजे स्टाइल्स का क्लब से अलग होना लगभग तय है। इसके बाद क्लब से कौन जुड़ेगा? उन्हें एक खतरनाक सुपरस्टार चाहिए ? # बैंक्स और लिंच (बेली) टैग टीम की बात करें, तो साशा बैंक्स को अपने लिए एक टैग टीम पार्टनर चुनना है शार्लेट और डैना ब्रूक के खिलाफ बैटलग्राउंड में होने वाले मैच के लिए। फैंस चाहते हैं कि वो बेली के साथ जोड़ी बनाए, लेकिन यह तभी हो पाएगा, अगर बेली को ड्राफ्ट में मेन रोस्टर में चुना जाता है। बैकी लिंच की दुश्मनी अभी भी ब्रुक के साथ खत्म नहीं हुई है और क्या पता वो इसे खत्म चाहे, लेकिन नटालाया भी बैकी लिंच के पीछे पड़ी है। इन सबमें सबसे ज्यादा उम्मीद बेली की हैं। # मेन इवेंट आखिरकार रूमर्स सही साबित हो ही गए कि एम्ब्रोज़ को थोड़े टाइम के लिए ही चैम्पियन बनाया है। सबको उम्मीद थी रॉलिंस तीसरी बार WWE चैम्पियन बनेंगे और एम्ब्रोज़ को उनके पहले टाइटल डिफेंस में वो हराएंगे। अंत तक तो यह सच होता दिख भी रहा था , लेकिन शो के खत्म होने तक किसी को पता नहीं चला कि कौन जीता। एम्ब्रोज़ ने बड़े विवादास्पद तरीके से टाइटल बचाया, यह बिल्कुल उसी तरह था, जैसे एक बार सीएम पंक ने किया था जॉन सीना के खिलाफ। दोनों ही सुपरस्टार्स के कंधे गिरे हुए थे। अंत में ड्राफ्ट में एम्ब्रोज़ ही चैम्पियन बनकर जाएंगे।