शेन और स्टेफनी मैकमैहन ने इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत की। स्टेफनी ने कहा कि वो शेन को बिल्कुल भी याद नहीं करेंगी, जब वो स्मैकडाउन में चले जाएंगे। थोड़ी देर बात करने के बाद दोनों असली मुद्दे पर आए और अपने- अपने जनरल मैनेजर्स का एलान किया। स्टेफनी ने मिक फोले को चुना, तो शेन ने डेनियल ब्रायन को चुना। उसके बाद शेन ने कहा कि स्टेफनी ने मिक फोले को इसलिए चुना, ताकि वो क्राउड़ को भटका सके, क्योंकि वो उन्हें चीयर नहीं करते। मिक फोले इस बात से अहसमत नज़र आए। दूसरी तरफ ब्रायन को क्राउड़ की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और वो इस नई ज़िम्मेदारी के लिए तैयार भी नज़र आ रहे थे।
Edited by Staff Editor