ड्राफ्ट से पहले आखिरी रॉ में हुआ एक महा टैग टीम मैच। द वायट फैमिली, द क्लब का सामना हुआ द न्यू डे, एंजो और कैस और जॉन सीना से। यह एक अच्छा मैच था, इस मैच में शायद किसी एक टैग टीम को आखिरी बार साथ देख रहे हैं। ड्राफ्ट के बाद इसमें कुछ न कुछ तो बदलाव जरूर आएगा। एजे स्टाइल्स का क्लब से अलग होना लगभग तय है। इसके बाद क्लब से कौन जुड़ेगा? उन्हें एक खतरनाक सुपरस्टार चाहिए ?
Edited by Staff Editor