इस हफ्ते की रॉ फैंस को काफी समय के लिए याद रहेगी। एक तो ब्रॉक लैसनर ने आखिरकार वापसी की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने दुश्मन रोमन रेंस को मारा। इससे उन्होंने रैसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए एक स्टेज सेट कर दिया है। निश्चित ही अब इस मैच के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। इसके अलावा जॉन सीना ने एक बार फिर अंडरटेकर से अपने द्वारा दी गई चुनौती का जवाब मांगा, लेकिन इस बार भी टेकर नहीं आए। हालांकि सीना ने थोड़ा आगे जाते हुए डैडमैन को 'डरपोक' कहा। केन ने बाद में रिंग में चौंकाने वाली एंट्री की और उन्होंने सीना को दमदार चोकस्लैम दिया। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया के लिए बड़े मैच का एलान किया और अब मेनिया में एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी।