Ad
नाया जैक्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना एक बार फिर लोकल रैसलर्स के साथ हुआ और दोनों ही अपने मैच आसानी से जीत गए। दोनों ही मैच से पहले कुछ दिलचस्प बातें जाने को मिली। स्ट्रोमैन के विरोधी ने कहा कि उन्हें यह मैच लड़ने के लिए $1000 मिलेंगे और अगर वो जीतते है, तो उन्हें $5000 मिलेंगे। दूसरी तरफ जैक्स ने ब्रायन सैक्सटन के साथ इंटरव्यू में सैक्सटन से कहा कि तुम जाके मेरे विरोधी से पूछो की तुम्हें अब कैसा लग रहा है। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor