रैसलमेनिया से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। खासकर शो का मेन इवेंट, जिसमें फैंस को एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच झड़प देखने को मिली। हालांकि इस सैगमेंट के दौरान लैसनर के एडवोेकेट पॉल हेमन ने एक ऐसा एलान किया, जिसे सुनकर उनके फैंस को काफी दुख होगा। हेमन ने कहा, "रैसलमेनिया में अगर रोमन रेंस मेरे क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को पिन करके नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हो जाते हैं, तो फैंस आखिरी बार उन्हें और लैसनर को रॉ में देख रहे हैं।"
आपको बता दें कि काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि रैसलमेनिया 34 के बाद लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा और वो इसको आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। इसका मतलब साफ लग रहा है कि मेनिया में लैसनर को हराकर रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। इस हफ्ते रॉ की बात करे, तो रोमन रेंस ने कुछ हद तक ब्रॉक लैसनर से बदला लिया और उन्हें एक के बाद एक 5 सुपरमैन पंच दिए। हालांकि अंत में ब्रॉक लैसनर ने F5 देते हुए यह बात तो साफ कर दी कि रैसलमेनिया में रोमन रेंस की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली और अगर रेंस को लैसमनर को हराना है तो उन्हें अपनी पूरी जान लगानी होगी। इस मैच में शानदार तरीके से बुक किया गया है, जिसकी शुरूआत रोमन रेंस ने लैसनर के ऊपर अपने प्रोमो के जरिए हमला करके की, लेकिन पिछले दो हफ्तों से लैसनर ने पलटवार किया और रेंस को बुरी तरह से मारा। रैसलमेनिया 34 में काफी कम समय बाकी रह गया है और देखना होगा कि क्या लैसनर को हराकर रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन पाएंगे? इसके अलावा फैंस की नजर इस बात पर भी होगी कि अगर लैसनर हार जाते हैं, तो क्या सच मेें वो WWE को अलविदा कह देंगे?