WWE रैसलमेनिया को होने में अब सिर्फ 6 दिन का समय रह गया है। आज सभी की नजरें रॉ पर टिकी हुई थी कि अंडरटेकर आकर जॉन सीना के चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं। रिंग में सीना तो नजर आए, लेकिन टेकर का कोई अता-पता नहीं था। रोंडा राउज़ी, कर्ट एंगल और ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ की शुरुआत की। शो के दौरान कई सारे मैच हुए। रॉ के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस आमने सामने थे। जब पॉल हेमन और लैसनर प्रोमो करके रिंग से उतरने की कोशिश कर रहे थे, तभी रोमन रेंस आए और फिर रॉ के मेन इवेंट के दौरान हाथापाई देखने को मिली। सही मायनों में कहें, तो रॉ की शुरुआत और अंत ही अच्छा रहा, बाकी सब कुछ बहुत ही औसत दर्जे का था। रैसलमेनिया से पहले हुई आखिरी के मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स
WWE रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने कर्ट एंगल और रोंडा राउजी पर अटैक किया
विमेंस सिंगल्स मैच में बेली ने सोन्या डेविल को मात दी
सैथ रॉलिंस का सामना फिन बैलर के साथ नॉन टाइटल मैच में हुआ और जीत किंगस्लेयर के हाथ लगी
'ब्रेंस' स्ट्रोमैन ने रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस और सिजेरो का सामना किया
वोकन मैट हार्डी ने गोल्डस्ट को सिंगल्स मैच में हराया
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैकस्टेज मौजूद कर्ट हॉकिंस पर हमला किया
असुका और डैना ब्रूक ने मिलकर मिकी जेम्स और रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को सबमिशन के जरिए हराया
जॉन सीना ने रॉ में आकर आखिरी बार अंडरटेकर को बुलाने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे
इलायस ने हीथ स्लेटर को बड़ी ही आसानी से पराजित किया
रॉ के मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का आमना सामना हुआ, फैंस को रिंग में सुपरमैन पंच और F5 का जलवा दिखा
Edited by Staff Editor