WWE रैसलमेनिया को होने में अब सिर्फ 6 दिन का समय रह गया है। आज सभी की नजरें रॉ पर टिकी हुई थी कि अंडरटेकर आकर जॉन सीना के चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं। रिंग में सीना तो नजर आए, लेकिन टेकर का कोई अता-पता नहीं था। रोंडा राउज़ी, कर्ट एंगल और ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ की शुरुआत की। शो के दौरान कई सारे मैच हुए। रॉ के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस आमने सामने थे। जब पॉल हेमन और लैसनर प्रोमो करके रिंग से उतरने की कोशिश कर रहे थे, तभी रोमन रेंस आए और फिर रॉ के मेन इवेंट के दौरान हाथापाई देखने को मिली। सही मायनों में कहें, तो रॉ की शुरुआत और अंत ही अच्छा रहा, बाकी सब कुछ बहुत ही औसत दर्जे का था। रैसलमेनिया से पहले हुई आखिरी के मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स WWE रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने कर्ट एंगल और रोंडा राउजी पर अटैक किया