WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड जोरदार रहा। इस एपिसोड को WWE ने अच्छे मैचों द्वारा खास बनाया। साथ ही कई सारे सैगमेंट्स से भी रेड ब्रांड का यह शो चर्चा का विषय बना रहा। शो के दौरान बैकलैश (Backlash 2023) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया।
Raw का यह एपिसोड जरूर रोचक रहा लेकिन हर एक एपिसोड की तरह इस शो में भी कुछ अच्छी और कुछ निराशाजनक चीज़ें देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: ट्रिश स्ट्रेटस का हील टर्न होना
ट्रिश स्ट्रेटस ने Raw के एपिसोड में सभी फैंस को चौंका दिया। बैकस्टेज लीटा को किसी ने चोटिल कर दिया था। इसी वजह से बैकी लिंच के लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ मैच में ट्रिश स्ट्रेटस उनकी पार्टनर के रूप आईं। बैकी और ट्रिश ने अच्छा तालमेल दिखाया लेकिन अंत में चौंकाया।
ट्रिश स्ट्रेटस के कारण बैकी विमेंस टैग टीम टाइटल्स हार गईं। हार से बैकी निराश थीं और इसके बावजूद भी उन्होंने बुरा नहीं माना। उन्होंने ट्रिश को गले लगाया। हालांकि, स्ट्रेटस ने ही बैकी पर हमला करके उन्हें धोखा दे दिया। अभी ट्रिश ने कारण नहीं बताया है लेकिन आने वाले समय में वो इसका खुलासा कर सकती हैं।
1- बुरी बात: केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ कई बार हो गया है
सोलो सिकोआ और केविन ओवेंस के बीच कई बार सिंगल्स मैच देखने को मिल गया है। इसी वजह से मेन इवेंट में उनके मैच के लिए फैंस उतने उत्साहित नहीं थे। साथ ही पॉल हेमन ने पहले ही बता दिया था कि मैट रिडल और सैमी ज़ेन एरीना में नहीं हैं। ऐसे में केविन की हार लगभग तय नज़र आ रही थी।
कुछ ऐसा ही हुआ। हमेशा की तरह मैच के बाद उसोज़ और सोलो सिकोआ ने मिलकर केविन पर हमला किया। अचानक सैमी ज़ेन और मैट रिडल ने बिल्डिंग में आकर ब्लडलाइन के सदस्यों की हालत खराब की। सभी फैंस को इस एंगल की उम्मीद पहले से थी और इसी वजह से फैंस की रुचि मेन इवेंट में नहीं थी।
2- अच्छी बात: कोडी रोड्स का प्रोमो और ब्रॉक लैसनर को चैलेंज देना
कोडी रोड्स ने Raw में आकर बेहतरीन प्रोमो कट किया और यह फैंस की उम्मीदों से काफी अच्छा रहा। उन्होंने WrestleMania 39 में रोमन रेंस से मिली हार को लेकर बात की और संकेत दिए कि अभी स्टोरीलाइन का अंत नहीं हुआ है। रोड्स ने बाद में ब्रॉक लैसनर पर निशाना साधा।
उन्होंने द बीस्ट से मिले धोखे को लेकर बात की। साथ ही उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया। उन्होंने लैसनर के सामने Backlash 2023 में लड़ने का चैलेंज रख दिया है। देखना होगा कि द बीस्ट इसके लिए हाँ बोलते हैं या नहीं। खैर, Raw में कोडी का काम फैंस को भी पसंद आया होगा।
2- बुरी बात: कई सारे टॉप स्टार्स का Raw में नज़र नहीं आना
Raw के एपिसोड में कुछ टॉप सुपरस्टार्स दिखाई नहीं दिए थे। आपको बता दें कि इस एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी, Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और सैथ रॉलिंस जैसे टॉप रेसलर्स दिखाई नहीं दिए। इसके अलावा द मिज़, ओमोस, डेमियन प्रीस्ट, जॉनी गार्गानो समेत अन्य रेसलर्स भी मौजूद नहीं थे।
WWE ने शो की शुरुआत में ही बता दिया था कि ट्रेवलिंग में दिक्कत के कारण कई रेसलर्स उपलब्ध नहीं रहेंगे। Raw का यह एपिसोड शानदार था लेकिन अगर यह सभी स्टार्स भी Raw का हिस्सा बनते, तो यह ज्यादा बेहतर रहता। WWE को इन चीज़ों का जरूर ही अपनी ओर से ध्यान रखना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।